INDvsSA: विराट-मयंक के बाद उमेश ने दिए अफ्रीका को झटके, पुणे में जीत का मंच तैयार
Advertisement
trendingNow1583868

INDvsSA: विराट-मयंक के बाद उमेश ने दिए अफ्रीका को झटके, पुणे में जीत का मंच तैयार

India vs South Africa: भारतीय कप्तान विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 254 रन बनाए. मयंक अग्रवाल ने 108 रन की पारी खेली.

विराट कोहली और रवींद्र जडेजा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 225 रन की साझेदारी की. (फोटो: IANS)

नई दिल्ली: मेजबान भारत ने पुणे में खेले जा रहे टेस्ट मैच में पहाड़ सा स्कोर बनाने के बाद दक्षिण अफ्रीका को दबोचने की तैयारी कर ली है. उसने सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) के दोहरे शतक और मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) के शतक की मदद से पांच विकेट पर 601 रन बनाए. इसके बाद दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के तीन विकेट जल्दी-जल्दी झटक लिए. दूसरे दिन यानी शुक्रवार का खेल खत्म होने के समय दक्षिण अफ्रीकी टीम का स्कोर तीन विकेट पर 36 रन था. भारत तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है. उसके पास पुणे टेस्ट जीतकर सीरीज अपने नाम करने का मौका है. 

भारत और दक्षिण अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच पुणे में टेस्ट मैच खेला जा रहा है. पहले दिन गुरुवार को भारत ने तीन विकेट पर 273 रन बनाए थे. उसके लिए पहले दिन मयंक अग्रवाल (108) ने शतक बनाया. मैच के दूसरे दिन भारत ने 273/3 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया. उसके लिए दूसरे दिन कप्तान विराट कोहली, रवींद्र जडेजा और अजिंक्य रहाणे ने शानदार बैटिंग की. 

यह भी पढ़ें: INDvsSA: विराट कोहली ने पुणे टेस्ट को बनाया यादगार, तोड़ा डॉन बैडमैन का रिकॉर्ड 

भारतीय टीम (Team India) की ओर से विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे ने दूसरे दिन शतकीय साझेदारी की. इन दोनों ने चौथे विकेट के लिए 178 रन की साझेदारी की. यह साझेदारी अजिंक्य रहाणे के आउट होने से टूटी. उन्होंने 59 रन बनाए. उधर, विराट ने ना सिर्फ शतक बनाया, बल्कि 200 रन का आंकड़ा भी पार किया. 

 

विराट कोहली ने रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के साथ पांचवें विकेट के लिए 225 रन की साझेदारी की. जडेजा ने 91 रन की पारी खेली. भारतीय टीम शायद पहले भी पारी घोषित कर सकती थी, लेकिन उसने जडेजा के शतक के करीब होने के कारण ऐसा नहीं किया. हालांकि, जडेजा फिर भी शतक नहीं बना पाए. वे तेजी से रन बनाने की कोशिश में लॉन्ग ऑफ पर लपके गए. उनके आउट होते ही कप्तान विराट कोहली ने पारी घोषित कर दी. विराट 254 रन बनाकर नाबाद रहे. यह उनका सर्वोच्च स्कोर भी है. 

यह भी देखें: VIDEO: पाकिस्तानी कप्तान सरफराज पर फूटा फैन्स का गुस्सा, कटआउट फाड़े 

पहाड़ से स्कोर के नीचे दबे दक्षिण अफ्रीकी टीम की शुरुआत खराब रही. भारतीय टेस्ट टीम में वापसी कर रहे उमेश यादव ने उसके दोनों ओपनरों को सस्ते में चलता कर दिया. उन्होंने पहले एडेन मार्करम (0) को एलबीडब्ल्यू किया. फिर डीन एल्गर (6) को बोल्ड कर दिया. जब उमेश दो विकेट ले चुके थे तो मोहम्मद शमी क्यों पीछे रहते. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के उप कप्तान तेम्बा बावूमा (8) को पैवेलियन भेजा. दूसरे दिन का खेल खत्म होने के समय डि ब्रुईन 20 और नाइटवॉचमैन एनरिक नोर्त्जे दो रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे. 

Trending news