भारत ने वेस्टइंडीज को टी30 सीरीज में 3-0 से हराया है. वह अपनी जीत के इस अभियान को वनडे सीरीज में भी बरकरार रखना चाहेगा. यह दोनों टीमों का आईसीसी वर्ल्ड कप के बाद पहला वनडे मुकाबला भी है.
Trending Photos
नई दिल्ली: वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज जीतने के बाद टीम इंडिया (Team India) अब वनडे क्रिकेट के लिए तैयार है. दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज (India vs West Indies) गुरुवार (8 अगस्त) से शुरू हो रही है. यह मैच वेस्टइंडीज (West Indies) में गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम (Providence Stadium) में खेला जाएगा. भारत ने इसी मैदान पर तीसरा टी20 मैच जीता था. वह अपनी जीत के इस अभियान को वनडे सीरीज में भी बरकरार रखना चाहेगा. यह दोनों टीमों का आईसीसी वर्ल्ड कप के बाद पहला वनडे मुकाबला भी होगा. यह क्रिस गेल (Chris Gayle) की विदाई वनडे सीरीज भी है. इस बीच हम आपको बताने जा रहे हैं मैच से जुड़ी कुछ जरूरी बातें...
Q: भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच पहला वनडे मैच कब खेला जाना है?
A: भारत बनाम वेस्टइंडीज वनडे सीरीज का पहला मैच 8 अगस्त, 2019 (गुरुवार) को खेला जाएगा.
Q: भारत बनाम वेस्टइंडीज का पहला वनडे मुकाबला कहां खेला जाएगा?
A: यह मैच वेस्टइंडीज में गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम (Providence Stadium) में खेला जाएगा. टी20 सीरीज का तीसरा मैच (6 अगस्त/मंगलवार) इसी मैदान पर खेला गया था.
यह भी पढ़ें: INDvsWI: रोहित शर्मा बढ़ रहे सचिन के रिकॉर्ड की ओर, चाहिए बस 3 शतक
Q: भारत बनाम वेस्टइंडीज वनडे मैच किस समय शुरू होगा?
A: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेला जाने वाला पहला वनडे मैच 7:00 PM (भारतीय समय) से शुरू होगा. शाम 6.30 बजे टॉस होगा.
Q: कौन-से टीवी चैनल भारत बनाम वेस्टइंडीज वनडे सीरीज के मैच प्रसारित करेंगे?
A: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जाने वाले वनडे मैच का प्रसारण सोनी पिक्चर्स स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा.
यह भी पढ़ें: INDvsWI: क्रिस गेल खेलेंगे विदाई सीरीज, जाते-जाते बना सकते हैं यह रिकॉर्ड
Q: मैं भारत बनाम वेस्टइंडीज वनडे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कैसे देख सकता हूं?
A: भारत बनाम वेस्टइंडीज वनडे मुकाबलों की लाइव स्ट्रीमिंग SonyLIV पर उपलब्ध होगी. आप zeenews.india.com पर लाइव अपडेट भी पढ़ सकते हैं.
Q: क्या भारत की टी20 और वनडे में टीम में कोई अंतर है. अगर है तो क्या?
A: भारत ने वनडे सीरीज के लिए अपनी टीम में चार खिलाड़ी बदले हैं. वनडे टीम में केदार जाधव, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव शामिल किए गए हैं. टी20 सीरीज में खेलने वाले तीन खिलाड़ी दीपक चाहर, राहुल चाहर और क्रुणाल पांड्या स्वदेश लौट आए हैं.
इनमें से चुनी जाएंगी टीमें:
भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, लोकेश राहुल, ऋषभ पंत, मनीष पांडे, श्रेयस अय्यर, केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, खलील अहमद, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी.
वेस्टइंडीज: जेसन होल्डर (कप्तान), क्रिस गेल, एविन लुइस, जॉन कैम्पवेल, शिमरोन हेटमायर, निकोलस पूरन, शाई होप, रोस्टन चेज, कार्लोस ब्रैथवेट, फेबियन एलेन, कीमो पॉल, शेल्डन कॉट्रेल, केमार रोच, ओशाने थॉमस.