IPL-12: फाइनल से पहले बोले रोहित, इस सीजन में बस एक बार और...
topStories1hindi525670

IPL-12: फाइनल से पहले बोले रोहित, इस सीजन में बस एक बार और...

मुंबई और चेन्नई की टीमें आईपीएल-12 (IPL-12) में चौथी बार भिड़ेंगी. पिछले तीनों मैच मुंबई ने जीते हैं. 

IPL-12: फाइनल से पहले बोले रोहित, इस सीजन में बस एक बार और...

नई दिल्ली: आईपीएल-12 (IPL-12) में एक बार फिर मुंबई (Mumbai Indians) और चेन्नई (Chennai Super Kings) की टीमें आमने-सामने होने वाली हैं. इस बार मुकाबला लीग या फाइनल के लिए नहीं, बल्कि ट्रॉफी के लिए हैं. जो भी टीम जीतेगी, खिताब उसके नाम हो जाएगा. रविवार को होने वाले फाइनल में कोई भी टीम जीते, एक रिकॉर्ड भी बनेगा. यह रिकॉर्ड है चौथे खिताब की. आईपीएल के इतिहास में यह पहला मौका होगा, जब कोई टीम चार खिताब जीतेगी. 


लाइव टीवी

Trending news