IPL 12, SRHvRCB: फ्लॉप रही बेंगलुरु की बल्लेबाजी, हैदराबाद की 118 रन से जीत
Advertisement
trendingNow1511496

IPL 12, SRHvRCB: फ्लॉप रही बेंगलुरु की बल्लेबाजी, हैदराबाद की 118 रन से जीत

विराट कोहली की कप्तानी वाली बेंगलुरु ने इस सीजन में अब तक दो मैच खेले हैं और दोनों में उसे हार का सामना करना पड़ा है.

जीत के बाद जश्न मनाते हैदराबाद टीम के खिलाड़ी. (फोटो: IANS)

हैदराबाद: सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने हैदराबाद में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 12वें सीजन के 11वें मैच में रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 118 रन से हरा दिया. जॉनी बेयरस्टो (114) और डेविड वार्नर (नाबाद 100) के शानदार शतकों के दम पर हैदराबाद ने दो विकेट पर 231 रन का विशाल स्कोर बनाया. जीत के लिए 232 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बेंगलुरु की टीम 19.5 ओवर में 113 रन पर आउट हो गई. हैदराबाद के लिए मोहम्मद नबी ने चार और संदीप शर्मा ने तीन विकेट लिए.

रनों के लिहाज से बेंगलुरु की यह दूसरी सबसे बड़ी हार है. वहीं इस जीत के बाद हैदराबाद की टीम तीन मैचों में दो जीत के साथ चार अंक लेकर तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है.

हैदराबाद ने यहां राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दो विकेट पर 231 रन का विशाल स्कोर बनाया और फिर बेंगलुरु को 19.5 ओवर में 113 रन पर ढेर कर दिया.

IPL 2019: वार्नर-बेयरस्टो के शतक, आईपीएल में सिर्फ दूसरी बार एक पारी में दो शतक लगे

हैदराबाद से मिले 232 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बेंगलुरु ने 7.3 ओवर में ही 35 रन पर अपने छह विकेट गंवा दिए. इसके बाद वह इस सदमे ही उबर नहीं पाई और 19.5 ओवर में 113 रन पर ऑलआउट हो गई.

बेंगलुरु के लिए कोलिन डी ग्रैंडहोम ने 32 गेंदों पर तीन चौकों और दो छक्के की मदद से सर्वाधिक 37 रन बनाए. उनके अलावा आईपीएल में अपना पदार्पण कर रहे प्रयास बर्मन ने 19, उमेश यादव ने 14 और पार्थिव पटेल ने 11 रन बनाए.

कप्तान विराट कोहली तीन और अब्राहम डिविलियर्स एक रन बनाकर आउट हुए. इससे पहले, सनराइजर्स हैदराबाद ने जॉनी बेयरस्टो (114) और डेविड वार्नर (नाबाद 100) के शानदार शतकों की मदद से दो विकेट पर 231 रन का विशाल स्कोर बनाया.

IPL 2019: 16 साल की उम्र में इस खिलाड़ी का IPL में डेब्यू, तोड़ डाला ये रिकॉर्ड

पूर्व चैम्पियन हैदराबाद को उसके दोनों ओपनर बेयरस्टो और वार्नर ने पहले विकेट के लिए 16.2 ओवर में 185 रन की रिकॉर्ड साझेदारी की.

आईपीएल में पहले विकेट के लिए यह अब तक की सबसे बड़ी साझेदारी है. इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स के गौतम गंभीर और क्रिस लिन ने 2017 में गुजरात लायंस के खिलाफ पहले विकेट के लिए 184 रन की सबसे बड़ी साझेदारी की थी.

आईपीएल में बेंगलुरु के लिए अब तक के सबसे सफल गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने बेयरस्टो को आउट किया. बेयरस्टो ने 56 गेंदों पर 12 चौके और सात छक्के लगाए.

इस सीजन में बेयरस्टो शतक लगाने वाले दूसरे और वार्नर तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे पहले राजस्थान रॉयल्स के संजू सैमसन ने हैदराबाद के खिलाफ 102 नाबाद शतकीय पारी खेली थी.

बेयरस्टो के आउट होने के बाद विजय शंकर (9) भी 17.3 ओवर में 202 रन के स्कोर पर दूसरे बल्लेबाज के रूप में आउट हो गए. हालांकि वार्नर ने आक्रामक खेल जारी रखते हुए टीम को दो विकेट पर 231 रन के स्कोर तक पहुंचा.

आईपीएल में बेंगलुरु के खिलाफ किसी भी टीम का यह दूसरा सर्वोच्च स्कोर है. इससे पहले किंग्स इलेवन पंजाब ने धर्मशाला में 2011 में बेंगलुरु के खिलाफ दो विकेट पर 232 रन बनाए थे.

वार्नर का आईपीएल में यह चौथा शतक है. उन्होंने 55 गेंदों पर पांच चौके और इतने ही छक्के लगाए. यूसुफ पठान ने नाबाद छह रन बनाए.

आईपीएल में यह तीसरा मौका है जब एक ही पारी में दो बल्लेबाजों में शतक जड़ा है. इससे पहले बेंगलुरु के विराट कोहली और अब्राहम डिविलियर्स ने 2016 में बेंगलुरू में गुजरात लायंस के खिलाफ शतक लगाया था. बेंगलुरु की ओर से चहल को एकमात्र विकेट मिला.

प्लेइंग इलेवन:

हैदराबाद: डेविड वार्नर, जॉनी बेयरस्टो, विजय शंकर, मनीष पांडेय, दीपक हुड्डा, यूसुफ पठान, मोहम्मद नबी, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, सिद्धार्थ कौल, संदीप शर्मा.

बेंगलुरु: पार्थिव पटेल, मोइन अली, विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, शिमरोन हेटमेयर, शिवम दुबे, कोलिन डी ग्रैंडहोम, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल, प्रयास रे बर्मन, मोहम्मद सिराज.

(इनपुट-आईएएनएस)

Trending news