IPL 2021 Auction: Dilip Doshi का बेटा खेलना चाहते हैं IPL, बना नीलामी में हिस्सा लेने वाला सबसे Aged खिलाड़ी
Advertisement

IPL 2021 Auction: Dilip Doshi का बेटा खेलना चाहते हैं IPL, बना नीलामी में हिस्सा लेने वाला सबसे Aged खिलाड़ी

पूर्व भारतीय क्रिकेटर दिलीप दोषी (Dilip Doshi) के बेटे नयन दोशी (Nayan Doshi) आईपीएल नीलामी के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं. 

नयन दोशी (File Photo)

नई दिल्ली: आईपीएल  2021 (IPL 2021) के शुरू होने का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. जैसे-जैसे इसके आगाज की तारीखें नजदीक आ रही हैं वैसे-वैसे इसकी नीलामी को लेकर सरगर्मियां बढ़ती जा रही है. इस साल ऑक्शन 18 फरवरी को चेन्नई में होगा.इस बार ऑक्शन दोपहर साढ़े 3 बजे से शुरू होगा.

  1. 18 फरवरी को चेन्नई में होगा आईपीएल ऑक्शन
  2. पूर्व क्रिकेटर दिलीप दोषी के बेटे ने कराया रजिस्ट्रेशन 
  3. नयन दोशी बने नीलामी में हिस्सा लेने वाला सबसे उम्रदराज खिलाड़ी 

18 फरवरी को होगी निलामी

नीलामी के लिए निजी तौर पर रजिस्ट्रेशन करने वाले खिलाड़ी की लिस्ट में  कुल 1097 खिलाड़ी हैं. भारत के 814 और विदेशों के 283 खिलाड़ियों ने खुद को रजिस्टर करवाया है. इस लिस्ट में वेस्टइंडीज के 56, ऑस्ट्रेलिया के 42 और दक्षिण अफ्रीका के 38 खिलाड़ी शामिल हैं.

आईपीएल के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी

इसमें एक चौकाने वाला नाम भी सामने आया है, इस बार के ऑक्शन में नयन दोशी (Nayan Doshi) आईपीएल नीलामी के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं. नयन दोशी की उम्र 42 साल है. उन्होंने अपना रजिस्ट्रेशन कराकर एक खास रिकॉर्ड बना दिया है. क्योंकि वह आईपीएल नीलामी के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं.

VIDEO

IND VS ENG: भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम घोषित, Joe Root टीम से बाहर

नयन दोशी का क्रिकेट करियर

पूर्व भारतीय क्रिकेटर दिलीप दोषी (Dilip Doshi) के बेटे हैं नयन दोशी. अपने करियर में उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेला है, जिसमें उनका परफॉर्मेंस शानदार रहा है. नयन दोशी (Nayan Doshi) ने अपने 70 फर्स्ट क्लास करियर में 166 विकेट लिए हैं. इसके अलावा लिस्ट ए क्रिकेट में 64 विकेट लेने में सफल रहे हैं. वहीं, उन्होंने 52 टी-20 मैच भी खेले हैं. इस दौरान उनके खाते में 68 विकेट आए हैं. बता दें कि नयन दोशी ने अपना ज्यादातर मैच इंग्लैंड के फर्स्ट क्लास क्रिकेट में खेला है.

लेकिन नयन कभी भारतीय क्रिकेट टीम के लिए सेलेक्ट नहीं हुए. हालांकि नयन आईपीएल 2010 और 2011 में राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम का हिस्सा रह चुके हैं

Trending news