IPL 2023: ऑक्शन में करीब 1000 खिलाड़ियों पर लगेगी बोली, 100 से ज्यादा तो केवल इन 2 देशों से क्रिकेटर
Advertisement
trendingNow11466722

IPL 2023: ऑक्शन में करीब 1000 खिलाड़ियों पर लगेगी बोली, 100 से ज्यादा तो केवल इन 2 देशों से क्रिकेटर

IPL Mini-Auction: आईपीएल मिनी-ऑक्शन के लिए 714 भारतीयों और 277 विदेशी खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. कोच्चि में 23 दिसंबर 2022 को खिलाड़ियों पर बोली लगाई जाएगी. इस बार भी 10 टीमें लीग में हिस्सा लेंगी. 

ipl 2023 auction

IPL 2023 Auction: प्रतिष्ठित इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन (IPL-2023) की तैयारियों शुरू हो चुकी हैं. इसके लिए खिलाड़ियों पर बोली दिसंबर-2022 में लगनी है जिसकी तारीख तय कर ली गई है. आईपीएल ऑक्शन के लिए खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन की तय समय-सीमा भी खत्म हो गई है जिसकी पुष्टि बीसीसीआई ने कर दी. इसमें 1000 के करीब खिलाड़ियों पर बोली लगाई जाएगी. कोच्चि में 23 दिसंबर को खिलाड़ियों पर बोली लगाई जाएगी.

991 खिलाड़ियों पर लगेगी बोली

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने पुष्टि कर दी है कि आईपीएल नीलामी के लिए खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन की समय-सीमा समाप्त हो गई है. नीलामी के लिए 714 भारतीयों और 277 विदेशी खिलाड़ियों के साथ कुल 991 खिलाड़ियों ने खुद को उपलब्ध कराया है. इसमें इंग्लैंड के धुरंधर बेन स्टोक्स, कैमरून ग्रीन, जो रूट और पंजाब किंग्स के पूर्व कप्तान मयंक अग्रवाल जैसे कुछ बड़े नाम शामिल हैं. कोच्चि में 23 दिसंबर को ज्यादा से ज्यादा 87 खिलाड़ी बिकेंगे.

109 खिलाड़ी दो देशों से

कुल 714 भारतीय खिलाड़ियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है. लिस्ट में 277 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं, जिनमें असोसिएट देशों के 20 खिलाड़ी शामिल हैं. इनमें से 185 कैप्ड खिलाड़ी हैं - बेन स्टोक्स, कैमरून ग्रीन और सैम करेन पर बड़ी बोली लगने की उम्मीद है. सबसे ज्यादा खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया हैं जिनकी संख्या 57 है जबकि दक्षिण अफ्रीका से 52 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. यूएई, नामीबिया, स्कॉटलैंड और नीदरलैंड्स से भी खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है.

एडमीड्स ही Auctioneer

इस बीच, कोच्चि में होने वाले आईपीएल-2023 के मिनी-ऑक्शन में ह्यूज एडमीड्स ही नीलामीकर्ता के रूप में लौटेंगे. बीसीसीआई को इस बात को लेकर आशंका थी कि क्या एडमीड्स स्वास्थ्य कारणों से इस ऑक्शन का हिस्सा बन पाएंगे या नहीं. अब ए़डमीड्स ने खुद ही अपनी उपलब्धता की पुष्टि कर दी है.

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi- अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Trending news