MI vs GT: मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2024 का पांचवां मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद मोदी स्टेडियम में खेला गया. इस रोमांचक मैच में गुजरात टाइटंस ने 6 रन से जीत दर्ज कर ली.
Trending Photos
IPL 2024, MI vs GT Match Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 5वां मुकाबला हार्दिक पांड्या की मुंबई इंडियंस और शुभमन गिल की गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुए इस हाई-वोल्टेज मैच में गुजरात ने 6 रन से बाजी मारी. टॉस हार्दिक पांड्या ने जीतकर गेंदबाजी चुनी. पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात की टीम निर्धारित 20 ओवर खेलकर 168 रन तक पहुंचने में कामयाब रही. इसके जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम पूरे 20 ओवर खेलकर 162 रन तक ही पहुंचने में कामयाब रही. इसके साथ ही गुजरात टाइटंस ने इस आईपीएल सीजन का आगाज जीत के साथ किया.
आखिरी ओवर में मुंबई को चाहिए थे 19 रन
मुंबई इंडियंस को यह मैच जीतने के लिए आखिरी ओवर में 19 रन बनाए थे. मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या ने उमेश यादव के इस ओवर की शुरुआती दो गेंदों पर छक्का और चौका लगाकर टीम को जीत की रेस में बरकरार रखा. तीसरी गेंद पर हार्दिक राहुल तेवतिया के हाथों कैच आउट हो गए. चौथी गेंद पर उमेश ने मुंबई को एक और झटका दिया. पीयूष चावला आउट होकर पवेलियन लौटे. अब आखिरी दो गेंदों में मुंबई को जीत के लिए 9 रन की दरकार थी. पांचवीं गेंद पर 1 रन गया और आखिरी गेंद पर शम्स मुलानी के 1 रन के साथ ही गुजरात ने यह मैच 6 रन से अपने नाम कर लिया.
गुजरात की शानदार गेंदबाजी
गुजरात के गेंदबाजों ने इस मैच में कमाल का प्रदर्शन किया. उन्होंने आखिरी कुछ ओवरों में पूरे नियंत्रण के साथ गेंदबाजी करते हुए मुंबई की गिरफ्त से मैच दूर ले गए. गुजरात के लिए अजमतुल्लाह ओमरजई, उमेश यादव, स्पेंसर जॉनसन और मोहित शर्मा ने 2-2 विकेट चटकाए. साई किशोर को 1 विकेट मिला. सिर्फ राशिद खान ही एक ऐसे गेंदबाज रहे, जिन्होंने गेंदबाजी की, लेकिन कोई भी विकेट लेने में सफल नहीं रहे.
रोहित-ब्रेविस की पारी गई बेकार
गुजरात से मिले 169 रन के टारगेट का पीछा करते हुए मुंबई की शुरुआत अच्छी नहीं रही. ओपनर ईशान किशन बिना खाता खोले ही पवेलियन लौटे. इसके बाद टीम को दूसरा विकेट भी नमन धीर के रूप में जल्दी गिरा. वह 20 रन बनाकर आउट हुए. मुंबई का स्कोर एक समय पर 30/2 था. इसके बाद रोहित शर्मा कर डेवाल्ड ब्रेविस ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस की मैच में वापसी कराई. दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 77 रन की बड़ी पार्टनरशिप हुई, जिससे मुंबई इंडियंस की जीत लगभग तय लग रही थी, लेकिन गुजरात के गेंदबाजों ने आखिरी ओवरों में पासा पलटते हुए मैच को अपने नाम कर लिया.
गुजरात के बल्लेबाजों का ऐसा रहा प्रदर्शन
गुजरात टाइटंस ने इस मैच में टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 168 रन का स्कोर खड़ा किया. ओपनर रिद्धिमान साहा (19 रन) और शुभमन गिल (31 रन) कुछ खास नहीं कर सके. साई सुदर्शन ने मिडिल ऑर्डर में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 39 गेंदों में 45 रन की पारी खेली. उनकी इस पारी में 3 चौके और 1 छक्का शामिल रहा. इनके अलावा टीम का कोई भी बल्लेबाज बड़े रन बनाने में सफल नहीं रहा. अजमतुल्लाह ओमरजई (17 रन ) और डेविड मिलर (12 रन) भी सस्ते में पवेलियन लौट गए. वहीं, राहुल तेवतिया 22 रन बनाकर आउट हुए. विजय शंकर (6 रन) और राशिद खान (4 रन) नाबाद रहे.
बुमराह ने झटके थे 3 विकेट
मुंबई इंडियंस के लिए जसप्रीत बुमराह ने इस मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 बल्लेबाजों को आउट किया. उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में सिर्फ 14 रन देकर 3 विकेट झटके. इनके अलावा गेराल्ड कोएत्जी ने 4 ओवर के स्पेल में 27 रन देकर 2 विकेट चटकाए. वहीं, पीयूष चावला को 1 विकेट मिला. टीम का बाकी कोई भी गेंदबाज विकेट चटकाने में कामयाब नहीं हुआ. हार्दिक पांड्या ने 3 ओवर में बिना विकेट चटकाए 30 रन लुटा दिए.