Mostafa Rajaei: विरोधी से हाथ मिलाने पर खिलाड़ी को मिली कभी ना भूलने वाली सजा, हमेशा के लिए लगा बैन
Advertisement
trendingNow11849163

Mostafa Rajaei: विरोधी से हाथ मिलाने पर खिलाड़ी को मिली कभी ना भूलने वाली सजा, हमेशा के लिए लगा बैन

Banned For Life: ईरान ने अपने एक खिलाड़ी पर लाइफ टाइम बैन लगा दिया है. इस खिलाड़ी ने हाल ही में एक इवेंट के दौरान विरोधी खिलाड़ी से हाथ मिलाया था.

Mostafa Rajaei: विरोधी से हाथ मिलाने पर खिलाड़ी को मिली कभी ना भूलने वाली सजा, हमेशा के लिए लगा बैन

Iranian Weightlifter Banned For Life: खेल जगत में कई खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्हें लाइफ टाइम बैन का सामना करना पड़ा है. खिलाड़ियों पर बैन लगाने के पीछे हमेशा कोई बड़ी वजह ही होगी है. लेकिन इस बार ईरान से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने पूरे खेल जगत को हिलाकर रख दिया है. दरअसल, ईरान ने अपने एक खिलाड़ी पर इस वजह से लाइफ टाइम बैन लगा दिया है क्योंकि इस खिलाड़ी ने अपने विरोधी से हाथ मिलाया था.

हाथ मिलाने पर खिलाड़ी को मिली सजा

ईरान ने वेटलिफ्टर मुस्तफा राजाई (Mostafa Rajaei) पर लाइफ टाइम बैन लगा दिया है. मुस्तफा राजाई ने ईरान के दुश्मन देश इजरायल के खिलाड़ी से हाथ मिला लिया था. दोनों ने पोलैंड में एक ईवेंट के दौरान हाथ मिलाया था. इस घटना के चलते मुस्तफा राजाई को इस सजा का सामना करना पड़ा है. मुस्तफा राजाई  ने पोलैंड में वर्ल्ड मास्टर्स चैंपियनशिप में पोडियम पर खड़े होने के दौरान इजरायल के वेटलिफ्टर मकसिम स्वैर्स्की से हाथ मिलाया था.

नेशनल टीम के पूर्व सदस्य रहे हैं राजाई

मुस्तफा राजाई (Mostafa Rajaei) ईरान की नेशनल टीम के पूर्व सदस्य हैं और उन्होंने साल 2015 में थाईलैंड में एशियाई वेटलिफ्टर चैंपियनशिप में अपने देश का प्रतिनिधित्व किया था. ईरान की सरकारी न्यूज एजेंसी IRNA के मुकाबिक, निकाय ने एक बयान में कहा,  'वेटलिफ्टर फेडरेशन ने एथलीट मुस्तफा राजाई के देश की सभी खेल फैसिलिटीज में प्रवेश पर लाइफ टाइम बैन लगा दिया है.' बता दें साल 2021 में ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई ने अपने देश के एथलीटों से बोला था कि वह मेडल जीतने के बाद (इजरायली)  क्रिमिनल रिजाइम के प्रतिनिधि से हाथ न मिलाएं.'

fallback

पुरानी है ईरान और इजराइल की दुश्मनी

ईरान और इजराइल के बीच दुश्मनी कोई नई नहीं है. साल 1979 में ईरान की क्रांति ने कट्टरपंथियों को सत्ता में आने का मौका दिया और तभी से ईरानी नेता इजराइल को मिटाने की बात करते रहे हैं.

Trending news