क्या कोहली तोड़ सकते हैं सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड, जैक कैलिस ने दिया ये जवाब
Advertisement
trendingNow1508328

क्या कोहली तोड़ सकते हैं सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड, जैक कैलिस ने दिया ये जवाब

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने 30 साल की उम्र में 66 अंतरराष्ट्रीय शतक जड़ दिये हैं

कई लोगों का मानना है कि तेंदुलकर के सभी बल्लेबाजी रिकॉर्ड को तोड़ने के विराट प्रबल दावेदार हैं. (फाइल फोटो)

कोलकाता: दक्षिण अफ्रीका के ऑल राउंडर जैक कैलिस को लगता है कि केवल विराट कोहली ही इसका जवाब दे सकते हैं कि वह सचिन तेंदुलकर के 100 अंतरराष्ट्रीय शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं या नहीं, लेकिन चीजों को सरल रखने की काबिलियत भारतीय कप्तान की सबसे बड़ी खूबी है.

विराट कोहली ने 30 साल की उम्र में 66 अंतरराष्ट्रीय शतक जड़ दिये हैं और कइयों का मानना है कि वह तेंदुलकर के सभी बल्लेबाजी रिकॉर्ड को तोड़ने के प्रबल दावेदार हैं.

खेल के महान ऑल राउंडर में से एक कैलिस ने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि कोहली जहां तक आगे बढ़ना चाहे, वहां तक जा सकता है. वह विश्व स्तरीय खिलाड़ी है. उसके अंदर बेहतर करने की भूख है. वह कड़ी मेहनत करता है. इतने वर्षों में उसने यह साबित किया है. उसके बारे में सबसे अहम चीज यही है कि वह चीजों को सरल रखता है. लोग उसकी बल्लेबाजी का लुत्फ उठाते हैं.’’

INDvsAUS: कोटला में कोई क्रिकेटर नहीं बना सका है 2 शतक, क्या कोहली तोड़ेंगे मिथक

तो क्या विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं तो कैलिस ने कहा, ‘‘केवल कोहली ही इसका जवाब दे सकता है. अगर वह फिट रहता है और आगे बढ़ने का इच्छुक है तो कुछ भी उसकी पहुंच से दूर नहीं है. ’’

Trending news