एंडरसन की ये फोटो देख नफरत करने वालों को भी होगा उनसे प्यार, फैन्स हुए हैरान
Advertisement
trendingNow1978363

एंडरसन की ये फोटो देख नफरत करने वालों को भी होगा उनसे प्यार, फैन्स हुए हैरान

IND vs ENG 4th Test Match: एंडरसन की इस फोटो को देखकर उनसे नफरत करने वालों को भी प्यार आ रहा है. एंडरसन की ये फोटो गेंदबाजी के दौरान की ही है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस फोटो ने फैन्स को भावुक कर दिया है. 

James Anderson

लंदन: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन एक घटना ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा. दरअसल,  इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के पैर से खून बह रहा था, लेकिन फिर भी वह गेंदबाजी करते रहे. ये घटना टीम इंडिया की पारी के 42वें ओवर की है, जब कप्तान विराट कोहली (50) और उपकप्तान अजिंक्य रहाणे (5) पर बल्लेबाजी कर रहे थे.  

  1. नफरत करने वालों को भी होगा एंडरसन से प्यार
  2. एंडरसन को मिला सिर्फ एक विकेट
  3. जेम्स एंडरसन ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड

नफरत करने वालों को भी होगा एंडरसन से प्यार

मैच के दौरान जब एंडरसन गेंदबाजी कर रहे थे तो कैमरामैन ने कैमरा उनके घुटनों की तरफ दिखाया तो उनके ट्राउजर पर खून लगा हुआ नजर आया. एंडरसन की इस फोटो को देखकर उनसे नफरत करने वालों को भी प्यार आ रहा है. एंडरसन की ये फोटो गेंदबाजी के दौरान की ही है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस फोटो ने फैन्स को भावुक कर दिया है. 

एंडरसन को मिला सिर्फ एक विकेट

इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को इस पारी में सिर्फ एक विकेट मिला. एंडरसन ने चेतेश्वर पुजारा को आउट किया. एंडरसन ने टेस्ट क्रिकेट में 11वीं बार पुजारा को पवेलियन भेजा. बता दें कि चौथे टेस्ट मैच में भारत की पहली पारी 191 रनों पर सिमट गई थी. शार्दुल ठाकुर ने सबसे ज्यादा 57 रन बनाए. कप्तान कोहली ने 50 रनों की पारी खेली. इंग्लैंड की ओर से क्रिस वोक्स ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके. ऑली रॉबिन्सन ने 3 और एंडरसन और क्रेग ओवरटन के खाते में 1-1 विकेट आया. 

जेम्स एंडरसन ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड

जेम्स एंडरसन ने भारत के खिलाफ लंदन के केनिंग्टन ओवल मैदान पर सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में उतरते ही भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ते हुए अपनी सरजमीं पर सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने का रिकॉर्ड बना दिया. एंडरसन अपने करियर का ओवरऑल 166वां टेस्ट मैच खेलने उतरे जबकि अपने घरेलू मैदान पर (इंग्लैंड में) यह उनका 95वां टेस्ट मैच है. उनसे पहले सचिन तेंदुलकर ने अपनी सरजमीं पर (भारत में) में सबसे ज्यादा 94 टेस्ट मैच खेलने का रिकॉर्ड दर्ज था.

Trending news