James Anderson Farewell match: जेम्स एंडरसन, वो गेंदबाज जो 41 साल की उम्र में भी बल्लेबाजों को तितर-बितर कर देता है. जेम्स एंडरसन वेस्टइंडीज के खिलाफ जब लॉर्ड्स के मैदान में आखिरी बार उतरे तो उन्होंने एक लंबी सांस भरी. फैंस के जमावड़े और गॉर्ड ऑफ ऑनर की गूंज रोंगटे खड़े कर देने वाली थी. इंटरनेशनल क्रिकेट में 21 साल पुराने करिश्माई करियर पर अब विराम लग चुका है.
Trending Photos
James Anderson Retirement: जेम्स एंडरसन, वो गेंदबाज जो 41 साल की उम्र में भी बल्लेबाजों को तितर-बितर कर देता है. जेम्स एंडरसन वेस्टइंडीज के खिलाफ जब लॉर्ड्स के मैदान में आखिरी बार उतरे तो उन्होंने एक लंबी सांस भरी. फैंस के जमावड़े और गॉर्ड ऑफ ऑनर की गूंज रोंगटे खड़े कर देने वाली थी. इंटरनेशनल क्रिकेट में 21 साल पुराने करिश्माई करियर पर यादगार विराम लगा. लॉर्ड्स में एक बार फिर वही 20 साल के एंडरसन नजर आए जो 2003 में जिम्बाब्वे के खिलाफ डेब्यू में दिखे थे. लॉर्ड्स के मैदान पर डेब्यू में पंजा खोलने वाले युवा एंडरसन अब लॉर्ड्स में ही 41 साल की उम्र में जब करियर पर विराम लगाने आए तो वह रिकॉर्डधारी थे.
चोट रहित करियर
हर क्रिकेटर का नाता इंजरी से जुड़ा रहता है. हमें जेम्स एंडरसन के करियर को करिश्माई कहने में गुरेज नहीं है क्योंकि यह चोट रहित रहा, एंडरसन को कभी कोई बड़ी इंजरी का सामना नहीं करना पड़ा. क्रिकेट के प्रति प्यार, किस्मत और कड़ी मेहनत ने जेम्स से ये सब संभव हुआ. भले ही 41 साल के एंडरसन करियर को विराम लगा रहे हों, लेकिन असलियत यह है कि वे अभी भी नहीं थके हैं. इस बात का खुलासा उन्होंने फेयरवेल मैच से पहले किया था. एंडरसन ने कहा था कि वे आज भी उतनी ही अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं जितनी पहले करते थे. उन्होंने 41 साल की उम्र में ही अपना 700वां विकेट लिया और इस फॉर्मेट के मास्टर lतेज गेंदबाज साबित हुए.
(@englandcricket) July 12, 2024
आखिरी टेस्ट में भी रचा इतिहास
जेम्स एंडरसन ने अपने टेस्ट करियर में कुल अबतक 188 टेस्ट खेल लिए हैं. आखिरी टेस्ट में उन्होंने भले ही 4 ही विकेट लिए हों, लेकिन इस दौरान उन्होंने इतिहास रच दिया. टेस्ट फॉर्मेट के सबसे सफल गेंदबाज एंडरसन ऐसे पहले गेंदबाज बन चुके हैं जिन्होंने इस फॉर्मेट में 40 हजार गेंदे फेंकी हैं. दूसरे स्थान पर स्टुअर्ट ब्रॉड हैं जिन्होंने 33, 698 गेंद फेंकी.
(@englandcricket) July 12, 2024
करियर की कुछ खास उपलब्धियां
एंडरसन ऐसे पहले गेंदबाज हैं जिनके नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 950+ विकेट दर्ज हो चुके हैं. उनके साथ खेले कई साथी अब कोच बन चुके हैं, लेकिन एंडरसन अभी तक इंग्लिश टीम का हिस्सा रहे. एंडरसन इंग्लैंड के लिए ऐसे पहले गेंदबाज रहे जिन्होंने वनडे में हैट्रिक झटकी. यह पाकिस्तान के खिलाफ आई थी. 41 साल की उम्र में एंडरसन ने हाल ही में 7 विकेट लेकर खलबली मचा दी थी.
जीत के साथ विदाई
जेम्स एंडरसन की विदाई यादगार साबित हुई. उन्होंने जीत के साथ टेस्ट क्रिकेट से विदाई ली. लॉर्ड्स में मेजबान इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 114 रन से रौंद दिया. इस मैच में एंडरसन को सपोर्ट करने उनकी फैमिली और दोस्त भी नजर आए. यह उनके लिए न भूलने वाला लम्हां साबित हुआ.