विराट कोहली (Virat Kohli) के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और केएल राहुल (KL Rahul) के पास लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में टीम इंडिया की कप्तानी की जिम्मेदारी है, लेकिन इन दोनों के बाद अगला कैप्टन कौन होगा.
Trending Photos
नई दिल्ली: विराट कोहली (Virat Kohli) के हटने के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को हाल ही में भारतीय टी-20 और वनडे टीम की कप्तानी सौंपी गई. हिटमैन ने अपनी अगुवाई में न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ टी-20 सीरीज जिताई, लेकिन दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ वनडे सीरीज में उन्हें कैप्टनसी का मौका नहीं मिलेगा.
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) फिलहाल हैमस्ट्रिंग इंजरी (Hamstring Injury) से परेशान हैं और अभी बेंगलुरु (Bengaluru) के नेशनल क्रिकेट एकेडमी (National Cricket Academy) में रिहैबिलिटेशन प्रोसेस (Rehabilitation Process) से गुजर रहे हैं.
31 दिसंबर 2021 को जब बीसीसीआई (BCCI) ने भारतीय वनडे टीम का ऐलान किया तब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की गैरमौजूदगी में केएल राहुल (KL Rahul) को कैप्टनसी की जिम्मेदारी सौंपी और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को उप कप्तान बनाया.
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को उप कप्तान बनाते हुए कहीं न कहीं सेलेक्टर्स ने इस बात की तरफ इशारा किया है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और केएल राहुल (KL Rahul) के बाद टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी के बड़े दावेदार तेज गेंदबाज बुमराह ही हैं.
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने टीम इंडिया (Team India) की तरफ से खेलते हुए 25 टेस्ट मैचों मे 106 विकेट, 67 वनडे में 108 विकेट और 55 टी-20 इंटरनेशनल में 66 विकेट हासिल किए हैं. जाहिर सी बात है कि उन्हें इस शानदार तजुर्बे का फायदा मिलता दिख रहा है.
सेलेक्शन कमेटी के करीबी सूत्रों पर यकीन करें तो जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की उपकप्तान के तौर पर नियुक्त किया जाना ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के लिए क्लियर मैसेज है कि उन्हें सभी फॉर्मेट्स में कंसिस्टेंस दिखानी होगी. बुमराह ने साल 2016 में इंटरनेशनल डेब्यू किया था जिसके बाद वो लगातार अच्छी परफॉरमेंस दे रहे हैं.
बीसीसीआई (BCCI) के सूत्रों ने नाम न बताने की शर्त पर पीटीआई से कहा, ‘ये सिस्टम एक सीरीज के लिए है क्योंकि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का वेस्टइंडीज (West Indies) और श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ सीरीज में वापसी करना तय है और तब राहुल उपकप्तान का रोल निभाएंगे.’
बीसीसीआई (BCCI) के सूत्रों ने कहा, ‘हालांकि सेलेक्टर्स जस्सी (बुमराह) को उनकी लगातार अच्छी परफॉरमेंस और अच्छे क्रिकेट माइंड का इनाम देना चाहते थे. इसलिए उन्हें पंत और अय्यर पर तरजीह दी गई.’
सेलेक्शन कमेटी के पूर्व अध्यक्ष एमएसके प्रसाद (MSK Prasad) ने कहा कि उन्हें सिर्फ एक सीरीज के लिए उप कप्तान बनाया गया है इसलिए सेलेक्टर्स के लिए ये आसान फैसला था. उन्होंने कहा, ‘जसप्रीत बहुत समझदार हैं और काफी सूझबूझ से काम लेते हैं इसलिए उन्हें क्यों न इसकी इज्जत दी जाए. मुझे यह फैसला पसंद है. अगर एक तेज गेंदबाज सभी फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन कर रहा है तो उसे कप्तान क्यों नहीं बना सकते.’
जाहिर सी बात है कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के बाद ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को टीम इंडिया के फ्यूचर कैप्टन के तौर पर देखा जा रहा है, क्योंकि इन दोनों ने दिल्ली कैपिटल्स को अपनी अगुवाई में आईपीएल के प्लेऑफ में पहुंचाया था, लेकिन इन्हें अभी इंटरनेशनल लेवल पर लगातार खुद को साबित करना होगा.
केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान) ), भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, प्रसिद्ध कृष्ण, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज.
TEAM : KL Rahul (Capt), Shikhar Dhawan, Ruturaj Gaekwad, Virat Kohli, Surya Kumar Yadav, Shreyas Iyer, Venkatesh Iyer, Rishabh Pant (wk), Ishan Kishan (wk), Y Chahal, R Ashwin, W Sundar, J Bumrah (VC), Bhuvneshwar Kumar,Deepak Chahar, Prasidh Krishna, Shardul Thakur, Mohd. Siraj
— BCCI (@BCCI) December 31, 2021
पहला वनडे - बोलैंड पार्क, पार्ल - 19 जनवरी
दूसरा वनडे - बोलैंड पार्क, पार्ल - 21 जनवरी
तीसरा वनडे - न्यूलैंड्स, केपटाउन - 23 जनवरी