टीम इंडिया में हमेशा से ही तेज रफ्तार की कमी खली है. कुछ गेंदबाज आए लेकिन लाइन और लेंथ पर मात खा जाते थे. हालांकि, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी ने अपनी लाइन-लेंथ और ठीक रफ्तार के जरिए दुनियाभर में खौफ पैदा किया. लेकिन भारत के पास ऐसा गेंदबाज मौजूद है जिसकी रफ्तार देख बल्लेबाज तितर-बितर नजर आए. फिर भी टीम इंडिया में इस गेंदबाज का डेब्यू अभी कंफर्म नहीं है.
Trending Photos
Mayank Yadav: टीम इंडिया में हमेशा से ही तेज रफ्तार की कमी खली है. कुछ गेंदबाज आए लेकिन लाइन और लेंथ पर मात खा जाते थे. हालांकि, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी ने अपनी लाइन-लेंथ और ठीक रफ्तार के जरिए दुनियाभर में खौफ पैदा किया. लेकिन भारत के पास ऐसा गेंदबाज मौजूद है जिसकी रफ्तार देख बल्लेबाज तितर-बितर नजर आए. फिर भी टीम इंडिया में इस गेंदबाज का डेब्यू अभी कंफर्म नहीं है. हम बात कर रहे हैं अपने पहले आईपीएल सीजन में हाहाकार मचाने वाले मयंक यादव की, जिनपर बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने अपडेट दिया है.
आईपीएल 2024 में मचाई तबाही
मयंक यादव ने इसी आईपीएल सीजन में अपना डेब्यू किया और पहले ही मैच से बल्लेबाजों में खौफ भर दिया. उन्होंने आग के गोले की तरह गेंदे फेंकी. लगातार दो मैचों में मयंक प्लेयर ऑफ द मैच साबित हुए. जिसके बाद से ही टीम इंडिया में उनकी एंट्री के चर्चे तेज हो चुके थे. लेकिन जय शाह ने साफ कर दिया है कि अभी उनका डेब्यू टीम में नहीं होगा.
क्या बोले जय शाह?
टाइम्स ऑफ इंडिया पर जय शाह ने मयंक को लेकर कहा, 'मैं आपको मयंक यादव पर अभी जवाब नहीं दे सकता. इसकी कोई गारंटी नहीं है कि वह टीम में होगा या नहीं. लेकिन सच में वो एक अच्छा बॉलर है. हम उनपर नजर बनाए हुए हैं. वह अभी एनसीए में हैं.' ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मयंक बल्लेबाजों के लिए काफी घातक साबित हो सकते हैं.
बांग्लादेश से होगी टक्कर
भारतीय टीम श्रीलंका दौरे के बाद लगभग महीनेभर के रेस्ट पर है. इसके बाद टीम का पूरा फोकस वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पर होगा. टीम इंडिया 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज घर में खेलेगी. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से दोनों टीमों के लिए यह काफी अहम होगी.