केन विलियमसन (Kane Williamson) ने आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC T20 World Cup 2021) के फाइनल में अपने प्रदर्शन से हर क्रिकेट फैंस का दिल जीत लिया.
Trending Photos
नई दिल्ली: आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC T20 World Cup 2021) के फाइनल में न्यूजीलैंड (New Zealand) के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) का बल्लेबाज ने खूब आग उगला. उन्होंने अपनी शानदार पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया (Australia) गेंदबाजों के छक्के छुड़ा दिए, लेकिन वो तीन डिजिट का आंकड़ा छूने से महज 15 रन से चूक गए.
टॉस हारने के बाद केन विलियमसन (Kane Williamson) न्यूजीलैंड (New Zealand) की तरफ से तीसरे नंबर पर उतरे. इसके बाद उन्होंने किसी कंगारु गेंदबाजों को नहीं बख्शा. केन ने 48 गेंदों पर 177.08 की स्ट्राइक रेट से शानदार 85 रन की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 10 चौके और 3 छक्के जड़े.
यह भी पढ़ें- शाहीन अफरीदी की दुल्हन बनेगी ये लड़की, पिता शाहिद अफरीदी की सबसे ज्यादा दुलारी
केन विलियमसन (Kane Williamson) तेजी से अपने शतक की तरफ बढ़ रहे थे लेकिन जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) ने स्टीव स्मिथ (Steve Smith) के हाथों उन्हें कैच आउट करा दिया जिसकी वजह से कीवी कप्तान शतक बनाने से चूक गए.
केन विलियमसन (Kane Williamson) ने इस मैच में वेस्टइंडीज (West Indies) के बल्लेबाज मार्लन सैमुअल्स (Marlon Samuels) के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली क्योंकि ये (85 रन) टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर है. सैमुअल्स 2016 के एडिशन के फाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 85 रन बनाए थे.
Highest scores in men's T20 World Cup finals:
Marlon Samuels – 85* v England, 2016
Kane Williamson – 85 v Australia, 2021
Marlon Samuels – 78 v Sri Lanka, 2012#T20WorldCup pic.twitter.com/pFmfW2rvLG— Wisden (@WisdenCricket) November 14, 2021
टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल का सबसे बड़ा निजी स्कोर
मार्लन सैमुअल्स (वेस्टइंडीज) - 85* रन, साल 2016, बनाम इंग्लैंड
केन विलियमसन (न्यूजीलैंड) - 85 रन, साल 2016, बनाम ऑस्ट्रेलिया
मार्लन सैमुअल्स (वेस्टइंडीज) - 78 रन, साल 2012, बनाम श्रीलंका
टी20 वर्ल्ड कप 2021 के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हरा दिया है. केन विलियमसन की 85 रनों की पारी के बावजूद कीवी टीम जीत नहीं सकी. ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता है.