Asia Cup: भारत-पाक मैच में खेलेंगे केएल राहुल? फिटनेस को लेकर सामने आया मेगा अपडेट
Advertisement
trendingNow11844873

Asia Cup: भारत-पाक मैच में खेलेंगे केएल राहुल? फिटनेस को लेकर सामने आया मेगा अपडेट

Asia Cup: भारतीय टीम अब धाकड़ ओपनर रोहित शर्मा की कप्तानी में एशिया कप खेलेगी. टीम का टूर्नामेंट में पहला मैच 2 सितंबर को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से होगा. इस बीच विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) की फिटनेस को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है.

Asia Cup: भारत-पाक मैच में खेलेंगे केएल राहुल? फिटनेस को लेकर सामने आया मेगा अपडेट

KL Rahul Fitness, Asia Cup 2023 : भारत और पाकिस्तान ही नहीं, पूरी दुनिया के क्रिकेट फैंस को 2 सितंबर का बेसब्री से इंतजार है. श्रीलंका में एशिया कप 2023 के मुकाबले में भारत और पाकिस्तान 2 सितंबर को आमने-सामने होंगे. इस बीच केएल राहुल (KL Rahul) की फिटनेस को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है.

कैंडी में होगा महामुकाबला

एशिया कप का आगाज 30 अगस्त से होना है. इस महाद्वीपीय क्रिकेट टूर्नामेंट के मुकाबले पाकिस्तान और श्रीलंका में खेले जाएंगे. भारतीय क्रिकेट टीम के लिए राहत की सांस लेने वाली खबर है कि चौथे नंबर के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है और वह मैदान पर उतरने के लिए तैयार दिख रहे हैं. इतना ही नहीं, केएल राहुल को लेकर भी बड़ा अपडेट है.

मैच से पहले ही चलेगा पता

केएल राहुल ने अभी तक फिटनेस टेस्ट नहीं दिया है. इस बीच खबर है कि भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप में होने वाले मुकाबले के लिए राहुल फिट हो सकते हैं. हालांकि, उनके बारे में फैसला 2 सितंबर को कैंडी में मैच होने से कुछ वक्त पहले ही होगा. बेंगलुरु के अलूर में एशिया कप कैंप पूरा होने के बाद रोहित शर्मा एंड कंपनी मंगलवार को श्रीलंका के लिए रवाना होगी.

बीसीसीआई अधिकारी ने दिया अपडेट

बीसीसीआई अधिकारी ने इनसाइडस्पोर्ट से कहा, 'श्रेयस अय्यर फिट हैं. उन्होंने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है. केएल राहुल को लेकर मैच के दिन के करीब फैसला किया जाएगा. उन्होंने प्रैक्टिस सेशन में अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन वह अब भी 100 प्रतिशत फिट नहीं है. मैच से पहले अभी हमारे पास कुछ दिन हैं. हमें उम्मीद है कि वह फिट हो जाएंगे लेकिन अगर वह फिट नहीं हैं तो ईशान बैकअप के तौर पर मौजूद हैं.'

हाल में हुई सर्जरी

विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल की हाल में जांघ की सर्जरी हुई जिससे उन्हें उबरने में वक्त लगा. राहुल को इस उम्मीद के साथ टीम में जगह मिली कि वह भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले के लिए समय पर फिट हो जाएंगे. जहां सभी खिलाड़ियों का फिटनेस टेस्ट हुआ, वहीं केएल राहुल को अनिवार्य यो-यो टेस्ट से छूट दी गई. अच्छी खबर ये है कि राहुल बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग कर रहे हैं. हालांकि, उन्हें तेज दौड़ने से बचने की सलाह दी गई है. उन्हें फिट होने में कुछ और दिन लग सकते हैं. इसलिए प्लेइंग इलेवन में उनकी जगह को लेकर फैसला 1 सितंबर को कैंडी में आखिरी प्रैक्टिस सेशन के बाद किया जाएगा.

Trending news