वानखेड़े पिच पर सेमीफाइनल में कैसे मिलेगी जीत? कुलदीप ने बता दिया 'गेम प्लान'
Advertisement
trendingNow11957620

वानखेड़े पिच पर सेमीफाइनल में कैसे मिलेगी जीत? कुलदीप ने बता दिया 'गेम प्लान'

Wankhede Pitch: मुंबई की वानखेड़े पिच पर कुलदीप यादव का यह बयान उतना ही मायने वाला है जितना सेमीफाइनल में कुलदीप का रोल महत्वपूर्ण होगा. देखना यह होगा कि टीम इंडिया अपनी रणनीति के साथ किस तरह सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के सामने उतरती है.

वानखेड़े पिच पर सेमीफाइनल में कैसे मिलेगी जीत? कुलदीप ने बता दिया 'गेम प्लान'

Kuldeep Yadav: वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया अभी तक अजेय रही है. उसकी दहशत विपक्षी टीमों में इस कदर रही कि सेमीफाइनल में पहुंचने से पहले उसने अपने सभी 9 मैच जीत लिए हैं. अब सेमीफाइनल में उसका मुकाबला पिछली बार की उपविजेता न्यूजीलैंड से है. यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 15 तारीख को होने वाला है. इस स्टेडियम की पिच को लेकर काफी बात हो रही है. इसी बीच भारत के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव ने पिच को लेकर अपनी राय रखी है और बताया है कि किस गेम प्लान के साथ मैच में उतरा जा सकता है. उन्होंने कहा कि वानखेड़े गेंदबाजों के लिए एक टफ जगह है. लेकिन भारतीय टीम को कीवी टीम पर हावी होने के लिए शुरुआती विकेटों की आवश्यकता होगी.

'मैच पर पकड़ बन जाएगी'
असल में कुलदीप यादव ने बता दिया कि सबसे बड़ी बात यह होगी कि अगर टीम इंडिया को शुरुआती विकेट मिल गए तो मैच पर पकड़ बन जाएगी. उन्होंने कहा कि यहां गेंदबाजी करने के लिए एक कठिन पिच है. उछाल सही है और बल्लेबाज अक्सर वहां हावी रहते हैं. और गेंदबाजों के पास खेल में वापस आने के लिए काफी समय होता है. ऐसे में शुरुआती विकेटों की आवश्यकता होगी. इसका मतलब साफ है कि कुलदीप यादव ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम की मुश्किल पिच पर की ओर इशारा किया है. यह पिच गेंदबाजों के लिए अच्छी चुनौती पेश कर सकती है. 

'परिस्थितियों को समझते हैं'
वहीं कुलदीप ने यह भी कहा कि हमने न्यूजीलैंड के साथ कई द्विपक्षीय सीरीज खेली हैं, इसलिए हम परिस्थितियों को समझते हैं. उन्होंने साथ में यह भी जोड़ा कि हमारी तैयारी अच्छी रही है और हम पूरे टूर्नामेंट में अच्छी क्रिकेट खेल रहे हैं. इसलिए हम अगले मैच में भी इसी तरह का प्रदर्शन जारी रखने की कोशिश करेंगे. कुलदीप ने यह तब कहा जब पिछले वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के साथ हुए सेमीफाइनल मैच का जिक्र किया गया. मालूम हो कि वर्ल्ड कप में अभी तक कुलदीप ने शानदार गेंदबाजी की है. 

9 मैचों में 14 विकेट
उनके प्रदर्शन के आंकड़ों की बात करें तो 9 मैचों में 14 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान उनका इकोनॉमी रेट 4.15 का रहा है. वहीं टीम इंडिया का प्रदर्शन मौजूदा वर्ल्ड कप में बहुत ही जबरदस्त चल रहा है. टीम इंडिया ने अजेय रहते हुए लगातार 9 मैच जीत लिए हैं. यही कारण है कि भारतीय फैंस को टीम इंडिया से उम्मीदें बढ़ गई हैं. टीम इंडिया  पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के साथ भिड़ेगी. यह मैच 15 तारीख को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. उम्मीद है कि टीम इंडिया इस मैच को जीतकर फाइनल में पहुंचेगी.

Trending news