India vs Bangladesh, ODI World Cup : भारतीय टीम ने बांग्लादेश को पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेले गए वर्ल्ड कप 2023 के 17वें मुकाबले में 7 विकेट से हरा दिया. बांग्लादेश ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट पर 256 रन बनाए. भारत ने विराट कोहली (103*) के नाबाद शतक से लक्ष्य 41.3 ओवर में हासिल कर लिया.
Trending Photos
World Cup 2023, IND vs BAN Score Updates: भारत और बांग्लादेश के बीच पुणे के एमसीए स्टेडियम में वर्ल्ड कप 2023 का 17वां मुकाबला खेला गया. बांग्लादेश ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट पर 256 रन बनाए. भारत ने फिर विराट कोहली (103*) के नाबाद शतक की बदौलत लक्ष्य 41.3 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल किया. भारत ने इस तरह टूर्नामेंट में अपनी लगातार चौथी जीत दर्ज की. वहीं, बांग्लादेश को लगातार तीसरी हार झेलनी पड़ी.
इस मुकाबले में शाकिब अल हसन की जगह नजमुल हुसैन शान्तो टीम की कप्तानी की. शाकिब चोट के चलते इस मैच का हिस्सा नहीं थे. भारतीय टीम के लिए अभी तक यह टूर्नामेंट बेहद शानदार रहा है. टीम ने ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और पाकिस्तान को लगातार मुकाबलों में हराकर जीत की हैट्रिक लगाई है. अब टीम की नजरें बांग्लादेश को हराने पर होंगी. दूसरी तरह बांग्लादेश टीम हार के सिलसिले को तोड़कर जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी. टीम को पहले इंग्लैंड और फिर न्यूजीलैंड के हाथों करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी. भारतीय टीम अंकतालिका में दूसरे पायदान पर है जबकि बांग्लादेश छठे पायदान पर है.
India vs Bangladesh Live Score Updates: World Cup 2023
दोनों टीमों के वनडे वर्ल्ड कप रिकॉर्ड की बात करें तो भारतीय टीम का पलड़ा बांग्लादेश के खिलाफ भारी है. टीम ने अब तक 4 मुकाबले खेले हैं जिसमें 3 में जीत जबकि 1 मैच में हार का सामना करना पड़ा है. 2007 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को बांग्लादेश ने हराया था. इसके बाद से आज तक भारत नहीं हारा है. 2011, 2015 और 2019 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को धूल चटाई है. वनडे फॉर्मेट में हेड टू हेड मुकाबलों में भारत का पलड़ा भारी रहा है. अब तक दोनों टीमों के बीच खेले गए 40 मुकाबलों में 31 भारत के नाम रहे हैं जबकि सिर्फ 8 मैच बांग्लादेश जीत पाया है. 1 मैच का कोई परिणाम नहीं निकला है.