PBKS vs GT Live: सुपर संडे में पहला रोमांचक मुकाबला आरसीबी और केकेआर के बीच देखने को मिला. दूसरे मुकाबले में पंजाब और गुजरात की टीमें भिड़ी. पंजाब के होम ग्राउंड पर गुजरात ने अपना जलवा बिखेरा. पिछले मैच में हार के बाद गुजरात की टीम ने 3 विकेट से पंजाब को रौंद दिया है.
Trending Photos
PBKS vs GT Live: सुपर संडे में पहला रोमांचक मुकाबला आरसीबी और केकेआर के बीच देखने को मिला. दूसरे मुकाबले में पंजाब और गुजरात की टीमें भिड़ी. पंजाब के होम ग्राउंड पर गुजरात ने अपना जलवा बिखेरा. पिछले मैच में हार के बाद गुजरात की टीम ने 3 विकेट से पंजाब को रौंद दिया है. शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम को पिछले मैच में दिल्ली से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन अब टीम वापसी कर चुकी है. पंजाब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. गुजरात की तरफ से बेहतरीन गेंदबाजी देखने को मिली. युवा ऑलराउंडर साई सुदर्शन ने 4 विकेट अपने नाम किए. वहीं, राशिद और मोहित के खाते 2-2 विकेट लगे. बात करें बैटिंग की, तो 143 रन का पीछा करते हुए शुभमन गिल (35), साई सुदर्शन (31) और राहुल तेवतिया (36) ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और टीम को 5 रन रहते जीत दिला दी.
डबल हेडर के पहले मैच में आरसीबी को करारी हार का सामना करना पड़ा है. केकेआर ने होम ग्राउंड पर महज 1 रन से जीत दर्ज की. इस मुकाबले में आरसीबी की तरफ से रजत पाटीदार और विल जैक्स ने बेहतरीन अर्धशतकीय पारियां खेली, लेकिन टीम को दिलाने में कामयाब नहीं हो सके. केकेआर ने पहले बैटिंग करते हुए आरसीबी के सामने 223 रन का लक्ष्य रखा था. विराट कोहली और फाफ डु प्लेसी जैसे बड़े नाम कुछ खास नहीं कर सके. वहीं, केकेआर की तरफ से फिल साल्ट (48) और श्रेयस अय्यर (50) ने शानदार बैटिंग की. वहीं, गेंदबाजी में 3 विकेट लेकर आंद्रे रसेल आरसीबी की जीत के सामने दीवार बने.