India vs England 1st Test: इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और सिर्फ 183 रनों पर ऑलआउट हो गई. इंग्लैंड के लिए कप्तान जो रूट के अलावा कोई भी बल्लेबाज 30 रनों के आंकड़े के पार भी नहीं पहुंच पाया.
Trending Photos
नई दिल्ली: भारत के हाथों अपनी ही घरती पर पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड क्रिकेट टीम की फजीहत हुई, जिस पर पूर्व अंग्रेज कप्तान माइकल वॉन जमकर भड़के हैं. जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी की घातक गेंदबाजी के सामने इंग्लैंड की टीम नॉटिंघम टेस्ट की पहली पारी में 183 रनों पर ढेर हो गई. भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने 4, मोहम्मद शमी ने 3, शार्दुल ठाकुर ने 2 जबकि मोहम्मद सिराज ने एक विकेट लिया.
इंग्लैंड टीम की फजीहत पर भड़के माइकल वॉन
इंग्लैंड के इस शर्मनाक प्रदर्शन के बाद पूर्व अंग्रेज कप्तान माइकल वॉन जमकर भड़के हैं और ट्विटर पर अपनी भड़ास निकाली है. वॉन ने ट्विटर पर लिखा, 'इंग्लैंड ऑलआउट हो गई, अब लोग द 100 को इसके लिए जिम्मेदार ठहराएंगे. बकवास... काउंटी क्रिकेट की तैयारियों के साथ जब न्यूजीलैंड के खिलाफ इंग्लैंड की टीम ऑलआउट हुई थी, तब द हंड्रेड को किसी ने जिम्मेदार नहीं ठहराया. यह बहुत आसान बहाना है, खिलाड़ियों का क्या? जो अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए.'
England get bowled out … Blame the 100 seems to be the excuse !!!! Utter rubbish … No one mentioned blaming the 100 when they were bowled out against NZ after weeks of county cricket prep … its such an easy excuse … what about players maybe not being good enough ? #ENGvsIND
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) August 4, 2021
India have been excellent with the Ball today … Unfortunately for England,Old problems that have been around the Test Team arrived again … many techniques look at all sea against the moving ball … #ENGvIND … & once again we will get around 80 overs of cricket today !!!!!!!
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) August 4, 2021
इंग्लैंड का भारत के खिलाफ शर्मनाक प्रदर्शन
बता दें कि इस टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और सिर्फ 183 रनों पर ऑलआउट हो गई. इंग्लैंड के लिए कप्तान जो रूट के अलावा कोई भी बल्लेबाज 30 रनों के आंकड़े के पार भी नहीं पहुंच पाया. जो रूट ने 64 रन बनाए. रूट के अलावा जॉनी बेयरेस्टो ने 29 रनों की पारी खेली. भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने 4, मोहम्मद शमी ने 3, शार्दुल ठाकुर ने 2 जबकि मोहम्मद सिराज ने एक विकेट लिया.