Test Cricket में England का बुरा हाल, लेकिन दूसरी टीम की कमजोरी से खुश हो रहे हैं Michael Vaughan
Advertisement
trendingNow1970485

Test Cricket में England का बुरा हाल, लेकिन दूसरी टीम की कमजोरी से खुश हो रहे हैं Michael Vaughan

टीम इंडिया के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड (England) की टीम 0-1 से पिछड़ चुकी है, लेकिन माइकल वॉन (Michael Vaughan) मानना है कि इसके बावजूद एशेज (Ashes) सीरीज से पहले अंग्रेज खिलाड़ी राहत की सांस ले सकते हैं.

माइकल वॉन (फाइल फोटो)

लंदन: इंग्लैंड (England) के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) का मानना है कि एशेज (Ashes) सीरीज से पहले इंग्लिश टीम के लिए फिलहाल राहत की बात यह है कि उसके एशेज विरोधी टीम ऑस्ट्रेलिया (Australia) मैदान के अंदर और बाहर मुश्किल दौर से गुजर रही है.

  1. एशेज सीरीज पर बोले वॉन
  2. AUS की कमजोरी पर वॉन खुश
  3. जस्टिन लैंगर पर साधा निशाना

AUS की कमजोरी पर जताई खुशी

माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने अपने फेसबुक पोस्ट पर लिखा, 'इस वक्त अगर इंग्लैंड (England) के लिए कुछ राहत की बात है तो वह यह कि ऑस्ट्रेलिया (Australia) में उथल-पुथल मची हुई है. उनका नतीजा अलग-अलग फॉर्मेट्स में खराब रहा है.

यह भी पढ़ें- शिखर धवन का T20I करियर खत्म! इस खिलाड़ी की वजह से वर्ल्ड कप खेलना मुश्किल

बांग्लादेश से हारे कंगारू

माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने आगे कहा, 'हाल ही में ऑस्ट्रेलिया (Australia) को बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ टी20 सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है. मुख्य कोच जस्टिन लैंगर (Justin Langer) के खिलाफ भी माहौल बना हुआ है.'

कोच लैंगर पर सवाल

ऑस्ट्रेलिया (Australia) को बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ मिली 1-4 की हार के बाद से कोच जस्टिन लैंगर (Justin Langer) पर सवाल उठाए जा रहे हैं, हालांकि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia) ने लैंगर के समर्थन में बयान जारी किया है.

 

 

वॉन का लैंगर पर निशाना

माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने ऑस्ट्रेलियाई कोच पर तंज कसते हुए लिखा, 'स्टिन लैंगर (Justin Langer) का होना अलग है, वह ऐसे है जो कड़वे सच से शर्माते नहीं हैं. वह कभी पूरी तरह नहीं बदलेंगे. यही कुछ खिलाड़ियों को खटक रहा है.'

क्या है कंगारु खिलाड़ी की कमी?

माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने कहा, 'मुझे शक है कि कुछ ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, जो दुनिया भर में फ्रैंचाइजी लीग में खेलने के आदी हैं, जहां माहौल बहुत ज्यादा आराम वाला है और नाकामी के नतीजे इतने बड़े नहीं हैं, बस लैंगर को थोड़ा ज्यादा देखते हैं.'

लीड्स में अगला टेस्ट

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज (IND vs ENG Test Series) में अब तक सिर्फ 2 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें टीम इंडिया 1-0 से आगे है. तीसरा टेस्ट लीड्स (Leeds) के हेडिंग्ले स्टेडियम (Headingley Stadium) में 25 अगस्त 2021 से खेला जाएगा.

Trending news