चोटिल डेविड वॉर्नर (David Warner) और एश्टन एगर (Ashton Agar) समेत कई ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी टीम से पहले ही बाहर हो चुके हैं. अब मिशेल स्टार्क (Mitchell Starc) के हट जाने से मेजबान टीम के टी-20 सीरीज (T20 Series) जीतने के इरादे को बड़ा धक्का लगा है.
Trending Photos
नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच आज सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (Sydney Cricket Ground) में टी-20 सीरीज का दूसरा मैच खेला जाना है. इस मुकाबले से पहले मेजबान टीम के लिए बुरी खबर आई है. इस टीम के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क (Mitchell Starc)निजी कारणों से टी-20 सीरीज से बाहर हो गए है.
"There is nothing in the world more important than family ... We will give Mitch all the time he needs and welcome him back into the squad with open arms whenever he feels the time is right for him and his family." - Justin Langer
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 5, 2020
बीते शनिवार को मिशेल स्टार्क (Mitchell Starc) कैनबरा (Canberra) से सिडनी (Sydney) लौटे थे, लेकिन वो ऑस्ट्रेलियाई टीम के बायो बबल से बाहर निकल गए. उन्होंने टीम मैनेजमेंट को परिवार के सदस्य के बीमार होने की सूचना दी. कोच जस्टिन लैंगर (Justin Langer) ने कहा, 'इस दुनिया में परिवार से बढ़कर कुछ भी नहीं है, और मिशेल कोई अपवाद नहीं हैं'
यह भी पढ़ें- Mohammad Kaif ने बताया कि Team India के लिए क्यों अहम हैं Ravindra Jadeja
लैंगर ने आगे कहा, 'हम मिशेल को पूरा वक्त देंगे जितनी उन्हें जरूरत है. साथ ही जब वो वापस लौटेंगे तो हम उनका टीम में खुले दिल से स्वागत करेंगे, उन्हें जब लगे कि ये सही वक्त है उनके और उनके परिवार के लिए.' अब तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि मिशेल टीम के साथ वापस कब जुड़ेंगे, क्योंकि 17 दिसंबर से एडिलेड ओवल में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मैच खेला जाना है.