महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल 2024 की शुरुआत से पहले चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया. उन्होंने टीम के ही खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड़ को आगामी सीजन से पहले कप्तानी सौंप दी.
Trending Photos
MS Dhoni Captaincy Record in IPL: चेन्नई सुपर किंग्स को 5 बार आईपीएल चैंपियन बनाने वाले महेंद्र सिंह धोनी ने आगामी आईपीएल सीजन से पहले ऋतुराज गायकवाड़ को टीम की कप्तानी सौंप दी. उन्होंने आईपीएल के पहले सीजन यानी 2008 से चेन्नई की कमान संभाली और टीम को उन ऊंचाइयों तक ले गए जो शायद ही कोई और कप्तान CSK को ले जा पाता. धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 2023 आईपीएल जीती और इसके साथ ही CSK ने मुंबई इंडियंस के सबसे ज्यादा IPL जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. दोनो टीमों के नाम 5-5 खिताब हैं. अब जब धोनी चेन्नई के कप्तान नहीं रहे हैं, चलिए जानते हैं उनके आईपीएल में कप्तानी के रिकॉर्ड के बारे में.
बतौर कप्तान सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी
धोनी आईपीएल इतिहास के बतौर कप्तान सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने 226 मैच खेले. उन्होंने 2008 में चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी संभालने के 2 साल बाद टीम को पहला खिताब जिताया. धोनी की गिनती टूर्नामेंट के सबसे सफल कप्तानों में की जाती है. धोनी और रोहित ही इस टूर्नामेंट के ऐसे कप्तान रहे हैं, जो 5-5 आईपीएल खिताब अपने नेतृत्व में टीम को जिता पाए हैं.
ऐसा रहा है हार-जीत का रिकॉर्ड
धोनी ने बतौर कप्तान 226 मैच खेले और 133 मैचों में जीत हासिल की. इसके अलावा 91 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. वहीं, दो मैच उनकी कप्तानी में बेनतीजा रहे. उनका जीत प्रतिशत देखें तो 58.84 के साथ वह इस टूर्नामेंट के सबसे सफल कप्तान हैं. धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 212 मैचों में कप्तानी की, जिसमें 128 मैचों में टीम को जीत मिली और 82 मैचों में हार मिली. वहीं, 2016 और 2017 में जब चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल से बैन कर दिया गया था, तब धोनी ने 2016 में राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स की कप्तानी की थी. 2017 में भी वह आईपीएल खेले थे, लेकिन स्टीव स्मिथ की कप्तानी में.
CSK के लिए दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी
धोनी आईपीएल में सीएसके के लिए दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने 4508 रन बनाए हैं और सुरेश रैना (4,687) के साथ टॉप पर हैं. धोनी के नाम 22 अर्धशतक हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 84 है. उनके नाम सीएसके (209) के लिए किसी खिलाड़ी द्वारा सर्वाधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी है. उन्होंने 316 चौके भी लगाए हैं. धोनी आईपीएल इतिहास में सातवें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. उनके नाम 38.79 की औसत से 5082 रन हैं. उनका स्ट्राइक रेट 135.91 है. धोनी ने 2023 सीज़न में 5000+ आईपीएल रन बनाने की उपलब्धि हासिल की.
2022 में जडेजा बने कप्तान और फिर...
एक समय ऐसा था जब चेन्नई सुपर किंग्स की टीम खराब खेल दिखा रही थी. आईपीएल 2020 में सीएसके धोनी के नेतृत्व में ही पॉइंट्स टेबल में सातवें स्थान पर रही. धोनी के कप्तानी छोड़ने के बाद सीएसके आईपीएल 2022 में नौवें स्थान पर रही. हालांकि, इस सीजन के बीच में ही रवींद्र जडेजा ने कप्तानी धोनी को सौंपने का फैसला किया. जडेजा की कप्तानी में टीम लगातार हार का सामना कर रही थी. फिर धोनी ने 2023 में टीम को एक और आईपीएल ट्रॉफी जितायी.