Jharkhand Election 2024: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी और उनकी पत्नी साक्षी झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए वोट डालने रांची के एक मतदान केंद्र पर पहुंचे. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
Trending Photos
Dhoni Vote Ranchi Video: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी और उनकी पत्नी साक्षी झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए वोट डालने रांची के एक मतदान केंद्र पर पहुंचे. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वायरल हुए वीडियो में देखा जा सकता है कि फैंस ने अपने पसंदीदा क्रिकेटर की एक झलक पाने के लिए उन्हें चारों तरफ से घेर लिया. हालांकि, आस-पास मौजूद पुलिस और सुरक्षाकर्मियों की मदद से धोनी सेंटर पहुंचे और वोट डाला.
ब्रांड एंबेसडर किया गया नियुक्त
बता दें कि धोनी को झारखंड के चुनावों के लिए ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया था. इस पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा था कि आयोग ने विधानसभा चुनावों के लिए उनकी तस्वीर का उपयोग करने के लिए उनसे सहमति ले ली है. धोनी को SWEEP (Systematic Voters Education and Electoral Participation) कार्यक्रम के तहत वोटर्स के बीच जागरूकता बढ़ाने के लिए काम पर लगाया गया था.
— ANI (@ANI) November 13, 2024
— ANI (@ANI) November 13, 2024
आईपीएल के लिए तैयार धोनी
धोनी एक बार फिर से आईपीएल में धमाल मचाने के लिए तैयार हैं. उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने आगामी मेगा ऑक्शन से पहले 'अनकैप्ड प्लेयर' कैटेगरी के तहत रिटेन किया है. CSK ने धोनी को सिर्फ 4 करोड़ रुपये में रिटेन किया. हालांकि, अभी यह कन्फर्म नहीं है कि धोनी आगे भी खेलना जारी रखेंगे या आने वाला सीजन उनका आखिरी सीजन होगा. फैंस उन्हें फिर से एक्शन में देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
2021 में खत्म किया गया नियम इस बार फिर से लागू किया गया, जिसके तहत अगर कोई कैप्ड भारतीय खिलाड़ी अगले सीजन की शुरुआत से पिछले पांच सालों में इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेला है और उसके पास BCCI सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट नहीं है, तो वह अनकैप्ड हो जाएगा. इसी नियम से धोनी को चेन्नई सुपर किंग्स किया. धोनी के अलावा, CSK ने ऋतुराज गायकवाड़ (INR 18 करोड़), मथीशा पथिराना (INR 13 करोड़), शिवम दुबे (INR 12 करोड़) और रवींद्र जडेजा (INR 18 करोड़) को रिटेन किया.