धोनी सेना की ड्यूटी के साथ-साथ लोगों का दिल जीतने वाले काम भी कर रहे हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) इस समय जम्मू कश्मीर में सेना की ड्यूटी पर हैं. वहां वह सेना की ड्यूटी के साथ-साथ लोगों का दिल जीतने वाले काम भी कर रहे हैं. कश्मीर में धोनी का रोजाना एक तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें कभी वह टेरिटोरियल आर्मी के साथ वॉलीबॉल खेलते दिखते हैं तो कभी वह गाना गाते नजर आ रहे हैं. लेकिन अब उनका ऐसी तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें वह खुद अपने जूते पॉलिश करते नजर आ रहे हैं.
वायरल फोटो में दिग्गज बल्लेबाज धोनी एक छोटे-से कमरे में कुर्सी पर बैठकर अपने जूते पॉलिश करते नजर आ रहे हैं, जिसको लेकर फैंस अपने पंसदीदा खिलाड़ी की तारीफ में कसीदे गढ़ रहे हैं.
Dhoni on duty#MSDhoni pic.twitter.com/hpvr3whmKn
— Prashant Kumar Mahto (@prashantmahto11) August 5, 2019
धोनी ने टेरिटोरियल आर्मी में काम करने के लिए क्रिकेट से दो महीने का आराम ले रखा है. उन्होंने 31 जुलाई को ड्यूटी संभाली थी और वे 15 अगस्त तक अपनी बटालियन के साथ रहेंगे. 2011 में सेना से जुड़ने वाले धोनी ट्रेनिंग कैंप में सेना के विमान से पांच पैराशूट जंप लगाकर क्वालिफाइड पैराट्रूपर भी बन गए थे. इस दौरान पेट्रोलिंग, गार्ड और पोस्ट ड्यूटी की जिम्मेदारी उन पर होगी.
Here's The legend!#Dhoniinkashmir #dhoniinbillionhearts
The Indian youth learn from this great man.
Dear @msdhoni we all love you so much! pic.twitter.com/DASgzMUBT1— Aashu chaudhary (@Aashudhoni) August 5, 2019
This man deserve the uniform of the Indian Army. For the first time I saw a celebrity respecting this uniform.#Respect #IndianArmy #MSDhoni #Dhoniinkashmir pic.twitter.com/bzAVYBwRqN
— Shubham (@Shubham_0028) August 6, 2019
इससे पहले सोशल मीडिया पर धोनी की एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें वो आर्मी यूनीफॉर्म में हैं उनके हाथ में एक बल्ला भी है, जिसपर वह ऑटोग्राफ देते नजर आए.
कश्मीर में आर्मी के जवानों के साथ वॉलीबॉल खेलते नजर आए धोनी, देखें- वायरल VIDEO
इसके अलावा धोनी 'मैं पल दो पल का शायर हूं' गाना गाते नजर आ रहे हैं. हालांकि, यह वीडियो मौजूदा वक्त का है या पुराना, इसकी प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं हो सकी है. आप भी देखिए वीडियो...
Dhoni - a legend - We are all proud of you ! pic.twitter.com/wW61ZqIMJc
— Raja Sekhar Reddy (@DrRSRHM) August 3, 2019
इससे पहले, सेना प्रमुख विपिन रावत ने कहा था कि धोनी ने अपनी बेसिक ट्रेनिंग पूरी कर ली है और उन्होंने अपनी ड्यूटी पूरी करने की इच्छा जताई. उन्होंने कहा था, "जब एक भारतीय नागरिक सेना की वर्दी पहनना चाहता है तो उसे इससे जुड़े सभी कामों को करने के लिए तैयार रहना पड़ता है. धोनी ने अपनी ट्रेनिंग पूरी कर ली है और हमें पता है कि धोनी भी इस काम को पूरा करने में सक्षम हैं."