WPL: मुंबई और दिल्ली के बीच होगा महिला आईपीएल का फाइनल, यूपी को मिली करारी हार
topStories1hindi1625553

WPL: मुंबई और दिल्ली के बीच होगा महिला आईपीएल का फाइनल, यूपी को मिली करारी हार

MI vs UP Highlights: महिला प्रीमियर लीग के उद्धाटन सीजन के फाइनलिस्ट मिल गए हैं. लीग का फाइनल मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम मुंबई ने शुक्रवार को एलिमिनेटर मैच में यूपी वॉरियर्स पर 72 रनों से जीत दर्ज की.

WPL: मुंबई और दिल्ली के बीच होगा महिला आईपीएल का फाइनल, यूपी को मिली करारी हार

Mumbai Indians vs Delhi Capitals, WPL 2023 Final: मुंबई इंडियंस ने शुरुआती महिला प्रीमियर लीग (WPL) के फाइनल में जगह बना ली. टीम ने नताली साइवर ब्रंट (नाबाद 72 रन) की शानदार बल्लेबाजी के बाद पेसर इस्सी वोंग (15 रन देकर 4 विकेट) की लीग की पहली हैट्रिक के दम पर शुक्रवार को एलिमिनेटर मैच में यूपी वॉरियर्स पर 72 रनों से शानदार जीत दर्ज की. मुंबई इंडियंस ने नताली की 9 चौके और 2 छक्के जड़ित अर्धशतकीय पारी से बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद 4 विकेट पर 182 रन बनाए. इसके बाद यूपी टीम 17.4 ओवर में 110 रन बनाकर ऑलआउट हो गई.


लाइव टीवी

Trending news