भारत के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) फाइनल नील वैगनर (Neil Wagner) के लिए वर्ल्ड कप फाइनल जैसा होगा.
Trending Photos
लंदन: न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज नील वैगनर (Neil Wagner) का मानना है कि भारत के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) फाइनल उनके लिए विश्व कप फाइनल जैसा है क्योंकि उन्होंने अपने देश की तरफ से कभी सीमित ओवरों की क्रिकेट नहीं खेली है.
ईएसपीएनक्रिकइन्फो के अनुसार वैगनर (Neil Wagner) ने कहा, 'हां, यह मेरे लिए विश्व कप फाइनल जैसा है. मेरे करियर में सबसे बड़ी निराशा यही है कि मैं कभी न्यूजीलैंड की तरफ से सीमित ओवरों की क्रिकेट नहीं खेल पाया और कभी टी20 या वनडे टीम में जगह नहीं बना पाया'.
इस 35 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा, 'अब मेरे पास मौका है और मुझे नहीं लगता कि फिर से ऐसा मौका आएगा. मेरे लिए अब पूरा ध्यान और ऊर्जा टेस्ट क्रिकेट पर लगाना है और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में खेलना मेरे लिए विश्व कप जैसा है'.
मार्च में भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने भी कुछ ऐसा ही कहा था. उनके अनुसार डब्ल्यूटीसी फाइनल कई खिलाड़ियों के लिए विश्व कप फाइनल जैसा होगा.
न्यूजीलैंड की टीम अभी इंग्लैंड में हैं और मेजबान के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला की तैयारियों में लगी है लेकिन वैगनर (Neil Wagner) की निगाह डब्ल्यूटीसी फाइनल पर टिकी हैं.
उन्होंने कहा, 'मैं जानता हूं कि यह पहला फाइनल है और इससे बहुत इतिहास नहीं जुड़ा है लेकिन यह एक बहुत बड़ी शुरुआत है. भारत अभी दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक है और उसके खिलाफ एक टेस्ट मैच खेलना शीर्ष स्तर पर खुद को परखने का मौका है. यह वास्तव में रोमांचक होगा, लेकिन मैं इसे एक अन्य टेस्ट मैच की तरह लेना चाहता हूं. यह वास्तव में विशेष मौका होगा'.
न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल 18 जून को साउथम्पटन में खेला जाएगा जबकि इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला चार अगस्त से नॉटिंघम में शुरू होगी. दूसरा टेस्ट 12 से 16 अगस्त को लॉडर्स पर, तीसरा 25 से 29 अगस्त को लीड्स में, चौथा दो से छह सितंबर को ओवल पर और पांचवां 10 से 14 सितंबर को मैनचेस्टर में खेला जाएगा.