World Cup 2023: वर्ल्ड कप के बीच टेस्ट सीरीज के लिए टीम का हुआ ऐलान, बोर्ड ने 2 साल बाद इस खिलाड़ी की कराई एंट्री
Advertisement
trendingNow11948907

World Cup 2023: वर्ल्ड कप के बीच टेस्ट सीरीज के लिए टीम का हुआ ऐलान, बोर्ड ने 2 साल बाद इस खिलाड़ी की कराई एंट्री

Test Team Announced: वर्ल्ड कप 2023 अब अपने आखिरी दौर में है. भारत और साउथ अफ्रीका सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं जबकि पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच बची हुई दो जगहों के लिए लड़ाई जारी है.

World Cup 2023: वर्ल्ड कप के बीच टेस्ट सीरीज के लिए टीम का हुआ ऐलान, बोर्ड ने 2 साल बाद इस खिलाड़ी की कराई एंट्री

New Zealand Test Squad vs Bangladesh: वर्ल्ड कप 2023 अब अपने आखिरी दौर में है. भारत और साउथ अफ्रीका सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं जबकि पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच बची हुई दो जगहों के लिए लड़ाई जारी है. टूर्नामेंट के बाद 28 नवंबर से न्यूजीलैंड टीम बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेगी. इस  बीच टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड स्क्वॉड का ऐलान कर दिया गया है. इसमें एक खिलाड़ी की किस्मत खुल गई है. 

इस खिलाड़ी की खुली किस्मत 

बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली आगामी टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड ने अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है. इसमें एक खिलाड़ी की किस्मत खुल गई है. बाएं हाथ के स्पिनर मिचेल सेंटनेर को बांग्लादेश के दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए स्क्वॉड में शामिल किया गया है. बता दें कि सेंटनेर मौजूदा वर्ल्ड कप सीजन में घातक फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने तक 14 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है. 

2 साल बाद हुई वापसी

सेंटनेर ने अपने कैरियर के 24 टेस्ट मैच अब तक खेले हैं. उनकी 2 साल बाद टेस्ट टीम में वापसी हुई है. आखिरी टेस्ट उन्होंने जून 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ लॉडर्स के मैदान पर खेला था. इनके साथ स्पिन गेंदबाजी में ऐजाज पटेल और ईश सोढी भी हैं. इसके अलावा ऑफ स्पिन ऑलराउंडर रचिन रविंद्र और ग्लेन फिलिप्स को भी टीम में मौका मिला है. 
 
फिट होकर लौटा ये खिलाड़ी 

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जैमीसन भी फिट होकर टीम में लौटे हैं. बता दें कि मैट हेनरी के चोटिल होने के बाद जैमीसन टीम के मौजूदा वर्ल्ड कप स्क्वॉड में रिप्लेसमेंट के तौर पर भी शामिल हुए हैं. इनके अलावा तेज गेंदबाजी में कप्तान टिम साउदी हैं, जबकि वर्ल्ड कप में चोटिल होकर बाहर हुए मैट हेनरी को भी स्क्वॉड का हिंसा बनाया गया है. इस सीरीज का पहला टेस्ट 28 नवंबर से सिलहट में शुरू होगा, जबकि दूसरा टेस्ट 6 दिसंबर से ढाका में खेला जाना है. 

न्यूजीलैंड टीम का टेस्ट स्क्वॉड 

टिम साउदी (कप्तान), टॉम ब्लंडेल, डेवोन कोनवे, मैट हेनरी, काइल जैमीसन, टॉम लैथम, डेरिल मिचेल, हेनरी निकोल्स, ऐजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र, मिचेल सेंटनेर, ईश सोढी , केन विलियमसन और विल यंग. 

Trending news