Chris Gayle Century: क्रिस गेल का आतिशी अंदाज, जोहानिसबर्ग में जड़ा शतक लेकिन हार गया था वेस्टइंडीज
Advertisement

Chris Gayle Century: क्रिस गेल का आतिशी अंदाज, जोहानिसबर्ग में जड़ा शतक लेकिन हार गया था वेस्टइंडीज

On This Day, 11 September: क्रिस गेल की गिनती दुनिया के धुरंधर बल्लेबाजों में होती है. 11 सितंबर का इतिहास उनसे जुड़ा है. गेल ने इसी दिन टी20 अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट में पहला शतक जड़ा था. उन्होंने यह कमाल टी20 वर्ल्ड कप-2007 में किया था. 

Chris Gayle (Twitter)

T20I 1st Century, Chris Gayle : अपने तूफानी अंदाज के लिए मशहूर वेस्टइंडीज के क्रिस गेल और उनके फैंस के लिए 11 सितंबर का दिन बेहद खास है. गेल ने इसी तारीख को 15 साल पहले एक कीर्तिमान रचा था. उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप-2007 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शतक जड़ा. हालांकि उनकी टीम को करारी हार झेलनी पड़ी थी. 42 वर्षीय गेल को मैन ऑफ द मैच चुना गया था.

गेल का तूफान

जोहानिसबर्ग में वेस्टइंडीज के सुपरस्टार बल्लेबाज क्रिस गेल ओपनिंग के लिए उतरे और उन्होंने ताबड़तोड़ अंदाज में चौके-छक्के जड़े. गेल ने दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों को खूब निशाना बनाया. उन्होंने 57 गेंदों पर 117 रन की पारी में 7 चौके और 10 छक्के लगाए. गेल और डेवोन स्मिथ ने 145 रन की ओपनिंग साझेदारी की. हालांकि स्मिथ का योगदान इसमें केवल 35 रन का था.  

8 विकेट से हारा वेस्टइंडीज

ग्रुप-ए के पहले ही मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान ग्रीम स्मिथ ने टॉस जीता और वेस्टइंडीज को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. रामनरेश सरवन की कप्तानी वाली विंडीज टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 205 रन बनाए. हालांकि यह स्कोर भी दक्षिण अफ्रीकी टीम ने 17.4 ओवर में हासिल कर लिया. हर्षल गिब्स ने 55 गेंदों पर 90 रन की नाबाद पारी खेली. उन्होंने इस दौरान 14 चौके और 2 छक्के जड़े. जस्टिन केंप ने 22 गेंदों पर 5 चौके और 2 छक्के लगाते हुए 46 रन बनाए. वह नाबाद लौटे. उन्होंने गिब्स के साथ तीसरे विकेट के लिए 120 रन की नाबाद साझेदारी भी की.

गेल के नाम 42 शतक

जमैका में जन्मे क्रिस गेल के नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कुल 42 शतक हैं. उन्होंने टेस्ट में 15, वनडे में 25 और टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में कुल दो शतक लगाए हैं. वनडे में उनके नाम 10480 रन दर्ज हैं. टेस्ट में 7214 जबकि टी20 इंटरनेशनल में कुल 1899 रन बनाए हैं.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news