Asia Cup 2023: एशिया कप-2023 की मेजबानी पाकिस्तान को मिली है. लेकिन पिछले साल बीसीसीआई सचिव जय शाह ने साफ कर दिया था कि टीम इंडिया किसी भी हाल में पाकिस्तान नहीं जाएगी. इसी बीच पीसीबी चेयरमैन नजम सेठी का एक बड़ा बयान सामने आया है.
Trending Photos
India vs Pakistan Asia Cup 2023: सितंबर महीने में होने वाले आगामी एशिया कप (Asia Cup 2023) में खेलने को लेकर भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट बोर्ड के बीच तनातनी अभी भी सुलझने का नाम नहीं ले रही है. एशिया कप-2023 की मेजबानी पाकिस्तान को मिली है. लेकिन पिछले साल बीसीसीआई सचिव जय शाह ने साफ कर दिया था कि टीम इंडिया किसी भी हाल में पाकिस्तान नहीं जाएगी. इसके बाद पीसीबी की तरफ से भी बयानबाजी हुई. चेयरमैन नजम सेठी ने एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) की बैठक में भी इस मसले को उठाया. हाल में भी काउंसिल मीटिंग हुई थी, तब भी ये मामला नहीं सुलझा. इसी बीच नजम सेठी ने एक ऐसा बयान दिया है जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है.
PCB को एशिया कप की मेजबानी छिनने का डर
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन नजम सेठी ने कहा है कि अगर वह इस साल एशिया कप नहीं खेलते हैं तो टूर्नामेंट से होने वाली कमाई में करीब 30 लाख डॉलर का नुकसान हो सकता है. सेठी ने कहा कि पाकिस्तान यह नुकसान सहने को तैयार है क्योंकि यह सिद्धांत का मसला है. उन्होंने कहा, 'हमने साफ तौर पर कहा है कि अगर एशिया कप हाइब्रिड आधार पर (भारत के मैच न्यूट्रल वेन्यू पर और बाकी मैच पाकिस्तान में) नहीं होता है तो हम कोई और शेड्यूल स्वीकार नहीं करेंगे और ना ही खेलेंगे.'
टीम इंडिया से लिखित में मांगा सबूत
पाकिस्तान को सितंबर में एशिया कप की मेजबानी करनी है लेकिन टूर्नामेंट के आयोजन स्थल को लेकर अस्पष्टता है क्योंकि भारत ने साफ तौर पर कहा है कि वह पाकिस्तान में नहीं खेलेगा. सेठी ने कहा, 'अब भारत के लिए सुरक्षा कोई मसला नहीं है और हमने उन्हें कहा है कि अगर सरकार पाकिस्तान में खेलने की अनुमति नहीं दे रही है तो हमें इसका लिखित सबूत दिखाओ. जब आस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड समेत दूसरी टीमें पाकिस्तान में खेलने को तैयार हें तो भारत को पाकिस्तान आने में सुरक्षा का कोई मसला नहीं होना चाहिए.'
न्यूट्रल वेन्यू पर खेला जा सकता है टूर्नामेंट
हाल में एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया था कि भारत एशिया कप में अपने मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेगा. ये भी कहा गया कि एशिया कप का मेजबान पाकिस्तान ही रहेगा, लेकिन टूर्नामेंट 2 देशों में खेला जाएगा. भारत को छोड़कर अन्य सभी टीमों के मैच पाकिस्तान में होंगे. इसी बीच भारत में अक्टूबर-नवंबर में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप को लेकर पाकिस्तान की तरफ से कहा गया कि वह अपने मैचों के लिए भारत ना जाकर इन्हें न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेगा. अभी तक इस पर अंतिम फैसला नहीं हुआ है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|