India vs Pakistan News: भारत और चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के बीच 15 अक्टूबर को अहमदाबाद में होने वाला वनडे वर्ल्ड कप मुकाबला दोनों देशों के फैंस के लिए भले ही बड़ी अहमियत रखता हो, लेकिन टीम निदेशक और मुख्य कोच मिकी ऑर्थर का मानना है कि क्रिकेट खेल के नजरिए से देखें तो निश्चित रूप से यही मैच सबकुछ नहीं है.
Trending Photos
India vs Pakistan: भारत और चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के बीच 15 अक्टूबर को अहमदाबाद में होने वाला वनडे वर्ल्ड कप मुकाबला दोनों देशों के फैंस के लिए भले ही बड़ी अहमियत रखता हो, लेकिन टीम निदेशक और मुख्य कोच मिकी ऑर्थर का मानना है कि क्रिकेट खेल के नजरिए से देखें तो निश्चित रूप से यही मैच सबकुछ नहीं है. ऑर्थर इस मैच को लेकर चल रही ‘हाइप’ को समझते हैं, लेकिन उनके लिए यह किसी अन्य मैच की तरह ही है जिसमें एक को फायदा मिलेगा या फिर वह दो अंक गंवाएगा.
पाकिस्तानी कोच ने टीम इंडिया को लेकर कह दिया कुछ ऐसा
पाकिस्तान के मुख्य कोच मिकी ऑर्थर ने यूट्यूब चैनल ‘क्रिकेट बाज’ से कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि पाकिस्तान और भारत का मुकाबला ही सबकुछ होगा.’ उन्होंने कहा, ‘एक प्रशंसक के नजरिये से, दोनों देशों के बीच रिश्तों और भावनाओं के दृष्टिकोण से समझा जा सकता है कि यह किस तरह की दिलचस्पी और भावनायें पैदा करता है, लेकिन क्रिकेट के नजरिये से मुझे लगता है कि अगर आप वर्ल्ड कप जीतना चाहते हो तो यह सभी टीमों के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करना होगा.’
कभी नहीं भूल पाएंगे भारतीय फैंस
ऑर्थर ने कहा, ‘भारतीय टीम से वर्ल्ड कप में काफी उम्मीदें हैं. उनकी टीम काफी अच्छी है और वे कैसा प्रदर्शन करते हैं, यह निर्भर करता है कि वे अपनी सरजमीं पर खेलने वाले दबाव से किस तरह निपटते हैं.’ उन्होंने कहा कि वह भारत के खिलाफ मुकाबले के लिए उत्साहित हैं कि पाकिस्तानी टीम दबाव से किस तरह निपटती है. ऑस्ट्रेलियाई कोच ने यह भी कहा कि पाकिस्तानी टीम प्रबंधन ने अफगानिस्तान के खिलाफ अपने मैच को चेन्नई से बेंगलुरु में खेले जाने के लिए कोई दबाव नहीं डाला. ऑर्थर ने कहा, ‘हां, हमने इस पर चर्चा की थी लेकिन यह सिर्फ चर्चा ही थी ऐसा नहीं था कि हमारी पूरी योजना चेन्नई में अफगानिस्तान के खिलाफ नहीं खेलने से बाधित हो जाएगी. कोई भी टीम अफगानिस्तान से किसी अन्य स्थल पर खेलना चाहेगी.’