मोहम्मद यूसुफ का वो वर्ल्ड रिकॉर्ड जिसे सचिन और विराट भी नहीं तोड़ पाए
Advertisement
trendingNow1718738

मोहम्मद यूसुफ का वो वर्ल्ड रिकॉर्ड जिसे सचिन और विराट भी नहीं तोड़ पाए

पाकिस्तान के क्रिकेटर मोहम्मद यूसुफ ने टेस्ट क्रिकेट में कई बेहतरीन रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं, जिसे तोड़ पाना किसी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं है.

मोहम्मद यूसुफ (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज मोहम्मद यूसुफ (Mohammad Yousuf) ने क्रिकेट की तीनों प्रारूपों में बेहतरीन प्रदर्शन किया था. पाकिस्तान के इस पूर्व कैप्टन ने अपनी टीम को कई बार मुश्किलों से निकाला था और बहुत से रिकॉर्ड बनाए थे. इनमें से कुछ रिकॉर्ड ऐसे हैं जिन्हें आज तक कोई भी क्रिकेटर तोड़ नहीं पाया है. जी हां, पाकिस्तान के इस पूर्व बल्लेबाज के नाम 2 ऐसे वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज हैं जिन्हें दुनिया का कोई भी दिग्गज क्रिकेटर आज तक तोड़ नहीं पाया है.  

  1. मोहम्मद यूसुफ के नाम 2 वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज हैं 
  2. मोहम्मद यूसुफ ने 2006 में टेस्ट में 9 शतक जड़े थे.
  3. टेस्ट में एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाए थे.

यह भी पढ़ें- बांग्लादेश के इस युवा क्रिकेटर को मिली डोपिंग की सजा, 2 साल के लिए हुए बैन

मोहम्मद यूसुफ ने साल 1998 में इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था, जिसके बाद उन्होंने अपने 12 साल के लंबे करियर में कई बार बेहतरीन बल्लेबाजी की थी. दाएं हाथ के इस पूर्व बल्लेबाज ने क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में अपनी बल्लेबाजी का जलवा दिखाया था. मोहम्मद यूसुफ के नाम ऐसे रिकॉर्ड भी दर्ज है जिन्हें गॉड ऑफ क्रिकेट सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और टीम इंडियाके मौजूदा कैप्टन विराट कोहली (Virat Kohli) और उप-कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) जैसे महान बल्लेबाज भी नहीं तोड़ पाए हैं.

आपको बता दें कि मोहम्मद यूसुफ ने साल 2006 में टेस्ट मुकाबलों  में 9 शतक जड़े थे. साथ ही यूसुफ ने टेस्ट में एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम किया हुआ है. यूसुफ ने साल 2006 में 11 टेस्ट मुकाबलों में 1788 रन बनाए थे, इस दौरान उन्होंने 1 दोहरा शतक, 9 शतक और 3 अर्धशतक जड़े थे. यूसुफ के रनों का ये आंकड़ा आज तक कोई पार नहीं कर पाया है. एक कैलेंडर ईयर में टेस्ट क्रिकेट में इतने शतक और रन अपने नाम करने वाले मोहम्मद यूसुफ दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज हैं. सचिन, विराट और रोहित तो क्या, मोहम्मद यूसुफ के इन रिकार्ड्स तक रिकी पोंटिग (Ricky Ponting) और राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) जैसे दिग्गज बल्लेबाज भी नहीं पहुंच पाए थे.

वैसे मोहम्मद यूसुफ से पहले टेस्ट मैचों में एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन और शतक लगाने के ये रिकार्ड्स वेस्टइंडीज के महान खिलाड़ी विव रिचर्ड्स (Vivian Richards) के नाम दर्ज थे. उन्होंने ये रिकार्ड्स साल 1976 में 11 टेस्ट मुकाबलों की 19 पारियों में 1710 रन बनाकर अपने नाम की थीं. इस दौरान उन्होंने 2 दोहरे शतक,  7 शतक और 5 अर्धशतक जड़े थे. लेकिन साल 2006 में मोहम्मद यूसुफ ने उनके ये रिकार्ड्स तोड़ कर अपने नाम कर लिए थे. 

LIVE TV

Trending news