बनते बनते रह गया T20 World Cup का सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड, इस प्लेयर ने बचाई टीम की लाज
Advertisement

बनते बनते रह गया T20 World Cup का सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड, इस प्लेयर ने बचाई टीम की लाज

पापुआ न्यू गिनी (Papua New Guinea) आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup) का सबसे छोटा स्कोर बनाने के करीब थी, लेकिन बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ टीम की लाज बाल-बाल बच गई.

(फोटो-ICC)

नई दिल्ली: आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC T20 World Cup 2021) कप का रोमांच सिर चढ़कर बोल रहा है, भले ही अभी सुपर-12 का मुकाबला शुरू भी नहीं हुआ, लेकिन राउंड-1 में कुछ हैरतअंगेज परफॉमेंस सामने आ रही है.

  1. PNG के छूट गए पसीने
  2. डोरिगा ने बचाई टीम की लाज
  3. बांग्लादेश की शानदार जीत

बांग्लादेश ने दिखाया दम

बांग्लादेश (Bangladesh) ने राउंड-1 के मुकाबले में पापुआ न्यू गिनी (Papua New Guinea) के पसीने छुड़ा दिए. बांग्ला टाइगर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 181 रन बना डाले, कप्तान मोहम्मदुल्लाह (Mahmudullah) ने शानदार 50 रनों की पारी खेली और शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने 46 रन बनाए.

यह भी पढ़ें- धोनी की वजह से इस 'मैच विनर' की हुई टीम इंडिया में एंट्री? एक फोन कॉल से बदली किस्मत!

PNG के छूट गए पसीने

फिर बांग्लादेश (Bangladesh) के गेंदबाजों ने कहर ढा दिया. 182 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी पापुआ न्यू गिनी (Papua New Guinea) की शुरुआत बेहद खराब रही. इस टीम के 7 बल्लेबाजी महज 29 रन के स्कोर पर ही पवेलियन वापस लौट गए. 

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)

बन जाता T20 WC का न्यूनतम स्कोर

एक वक्त ऐसा लगने लगा कि पापुआ न्यू गिनी (Papua New Guinea) टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) इतिहास के सबसे छोटे स्कोर का शर्मनाक रिकॉर्ड बनाने के करीब है, लेकिन फिर किपलिन डोरिगा (Kiplin Doriga) ने 34 गेंदों में 46 रनों की नाबाद पारी खेलकर पीएनजी (PNG) को शर्मिंदगी से बचा लिया.
 

fallback

टी-20 वर्ल्ड कप का न्यूनतम स्कोर

नीडरलैंड- 39 रन बना श्रीलंका (2014)
न्यूजीलैंड- 60 रन बना श्रीलंका (2014)
आयरलैंड- 68 रन बना वेस्टइंडीज (2010) 
हांगकांग- 69 रन बना नेपाल (2014)
बांग्लादेश- 70 रन बना न्यूजीलैंड (2016)

सुपर-12 में बांग्लादेश

पापुआ न्यू गिनी (Papua New Guinea) आखिरकार 19.3 ओवर में 97 रन पर ऑल आउट हो गई. बांग्लादेश (Bangladesh) ने ये मुकाबला 84 रन के बड़े अंतर से जीत लिया और इसके साथ ही 4 अंकों के साथ सुपर-12 में अपनी जगह पक्की कर ली.

 

 

 

स्पोर्ट्स की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Sports Facebook Page को लाइक करें

Trending news