Paris Olympics 2024: भारतीय फैंस ने सोचा भी नहीं होगा कि पेरिस ओलंपिक में नीरज चोपड़ा के हाथ से गोल्ड मेडल जीतने का मौका फिसल जाएगा. नीरज चोपड़ा को जेवलिन थ्रो की स्पर्धा में सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा है. 26 साल के नीरज चोपड़ा का दूसरा थ्रो ही उनका एकमात्र वैध थ्रो रहा, जिसमें उन्होंने 89.45 मीटर फेंका जो इस सीजन का उनका सर्वश्रेष्ठ थ्रो था.
Trending Photos
Paris Olympics 2024: भारतीय फैंस ने सोचा भी नहीं होगा कि पेरिस ओलंपिक में नीरज चोपड़ा के हाथ से गोल्ड मेडल जीतने का मौका फिसल जाएगा. नीरज चोपड़ा को जेवलिन थ्रो की स्पर्धा में सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा है. 26 साल के नीरज चोपड़ा का दूसरा थ्रो ही उनका एकमात्र वैध थ्रो रहा, जिसमें उन्होंने 89.45 मीटर फेंका जो इस सीजन का उनका सर्वश्रेष्ठ थ्रो था. इसी के साथ ही नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक 2024 की जेवलिन थ्रो प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीता है. भारत का यह पेरिस ओलंपिक 2024 में कुल पांचवां मेडल है. वहीं, पाकिस्तान के अरशद नदीम ने बाजी मारते हुए 92.97 मीटर पर भाला फेंका और गोल्ड मेडल अपने नाम किया. ओलंपिक में पाकिस्तान ने इससे पहले साल 1992 में कोई मेडल जीता था. अरशद नदीम ने पाकिस्तान का ओलंपिक में 32 साल लंबा मेडल का सूखा खत्म करने का काम किया है.
खेल के मैदान पर कड़े विरोधी
नीरज चोपड़ा और अरशद नदीम खेल के मैदान पर गहरे दोस्त रहे हैं. कई बड़े टूर्नामेंट्स में नीरज चोपड़ा और अरशद नदीम के बीच जेवलिन थ्रो की स्पर्धा में कांटेदार टक्कर देखने को मिली है. नीरज चोपड़ा और अरशद नदीम पहली बार साउथ एशियन गेम्स 2016 में भिड़े थे. तब नीरज चोपड़ा ने 82.23 मीटर की दूरी पर भाला फेंककर गोल्ड मेडल जीता था, जबकि अरशद नदीम को ब्रॉन्ज मेडल से संतोष करना पड़ा था. बड़े टूर्नामेंट्स की बात करें तो नीरज चोपड़ा ने 2018 कॉमनवेल्थ गेम्स में 86.87 मीटर की दूरी पर भाला फेंककर गोल्ड मेडल जीता था. वहीं, पाकिस्तान के अरशद नदीम 8वें स्थान पर रहे थे. 2018 एशियन गेम्स में नीरज चोपड़ा ने 88.06 मीटर की दूरी पर भाला फेंककर गोल्ड मेडल जीता था. वहीं, पाकिस्तान के अरशद नदीम ने 80.75 मीटर की दूरी पर भाला फेंककर ब्रॉन्ज मेडल जीता था.
नीरज चोपड़ा और अरशद नदीम के बीच रिकॉर्ड
नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में 87.58 मीटर की दूरी पर भाला फेंककर गोल्ड मेडल जीता था. वहीं, पाकिस्तान के अरशद नदीम 84.62 मीटर का भला फेंककर टोक्यो ओलंपिक 2020 में पांचवें स्थान पर रहे थे. वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2022 में नीरज चोपड़ा ने 88.13 मीटर की दूरी पर भाला फेंककर सिल्वर मेडल जीता था. वहीं, पाकिस्तान के अरशद नदीम 86.16 मीटर के थ्रो के साथ पांचवें स्थान पर रहे थे. वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 में नीरज चोपड़ा ने 88.17 मीटर की दूरी पर भाला फेंककर गोल्ड मेडल जीता था. वहीं, पाकिस्तान के अरशद नदीम ने 87.82 मीटर के थ्रो के साथ सिल्वर मेडल जीता था. अब पेरिस ओलंपिक 2024 में अरशद नदीम ने 92.97 मीटर पर भाला फेंका और गोल्ड मेडल अपने नाम किया. वहीं, नीरज चोपड़ा ने 87.82 मीटर के थ्रो के साथ सिल्वर मेडल जीता है.
निजी जिंदगी में गहरे दोस्त
वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 के फाइनल के दौरान भारत के नीरज चोपड़ा और पाकिस्तान के एथलीट अरशद नदीम की दोस्ती की खूब चर्चा हुई. बता दें कि वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के जेवलिन थ्रो फाइनल में भारत के नीरज चोपड़ा ने गोल्ड मेडल जीता और पाकिस्तान के अरशद नदीम ने सिल्वर मेडल पर कब्जा किया. गोल्ड मेडल जीतने के बाद जब नीरज चोपड़ा भारतीय तिरंगे के साथ फोटो खिंचवा रहे थे, तो उन्होंने कुछ ऐसा कर दिया जिसने पूरी दुनिया का दिल जीत लिया. वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के जेवलिन थ्रो फाइनल में गोल्ड मेडल जीतने के बाद जब नीरज चोपड़ा भारतीय तिरंगे के साथ फोटो खिंचवा रहे थे, तो उन्होंने पाकिस्तान के एथलीट अरशद नदीम को अपने पास बुलाया और साथ फोटो खिंचवाने के लिए इनवाइट किया. फिर क्या था, पाकिस्तान के एथलीट अरशद नदीम ने नीरज चोपड़ा के साथ भारतीय तिरंगे के तले फोटो खिंचाई. अरशद नदीम के लिए नीरज चोपड़ा का ये प्यार देखकर फैंस भी मुरीद हो गए थे.