Pakistan T20 World Cup Squad: इंतजार खत्म.. पाकिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए किया टीम का ऐलान, विराट के 'दुश्मन' की वापसी
Advertisement
trendingNow12262190

Pakistan T20 World Cup Squad: इंतजार खत्म.. पाकिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए किया टीम का ऐलान, विराट के 'दुश्मन' की वापसी

Pakistan World Cup Squad: टी20 वर्ल्ड कप से हफ्तेभर पहले पाकिस्तान ने सभी के इंतजार को खत्म कर दिया है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने  15 मेंमर्स के स्क्वाड का टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऐलान कर दिया है. इस स्क्वाड में उस घातक गेंदबाज की वापसी हुई है जिसकी विराट ने 2022 वर्ल्ड कप में धुनाई कर पाकिस्तान के जबड़े से जीत छीन ली थी.

 

Babar Azam (X)

Pakistan Squad: टी20 वर्ल्ड कप के आगाज में हफ्तेभर का ही समय बचा हुआ है. लगभग सभी बड़ी टीमें मेगा इवेंट के लिए अपनी टीम का ऐलान कर चुकी थी. लेकिन पाकिस्तान बोर्ड आयरलैंड और इंग्लैंड सीरीज के इंताजर में बैठा था. लेकिन पीसीबी ने अब इस इंतजार को खत्म कर दिया है. बोर्ड ने 15 मेंमर्स के स्क्वाड का ऐलान किया, जिसकी कमान बाबर आजम के हाथों में रहेगी. इस स्क्वाड में उस घातक गेंदबाज की वापसी हुई है जिसकी विराट ने 2022 वर्ल्ड कप में धुनाई कर पाकिस्तान के जबड़े से जीत छीन ली थी.

क्या हुआ बदलाव?

पाकिस्तान की टीम में कुछ खास बदलाव नहीं देखने को मिला है. हसन अली पहले ही टीम से बाहर हो चुके थे, जो इस स्क्वाड का हिस्सा नहीं हैं. इसके अलावा सलमान अली आगा भी टीम का हिस्सा नहीं हैं. टीम के कप्तान बाबर आजम रहेंगे, लेकिन उपकप्तान का ऐलान नहीं हुआ है. इसके अलावा रिजर्व प्लेयर्स के भी नाम सामने नहीं आए हैं. टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की टीम पहला मैच 6 जून को यूएसए के खिलाफ खेलेगी. इसके बाद टीम का मुकाबला कट्टर प्रतिद्वंदी भारत से 9 जून को होगा. 

हारिस रऊफ की वापसी

पाकिस्तान के घातक गेंदबाज हारिस रऊफ की वापसी टीम में हो चुकी है. हारिस फिटनेस समस्याओं के चलते कई दिनों से टीम से बाहर चल रहे थे. लेकिन वर्ल्ड कप में हारिस रऊफ पाकिस्तान के लिए योगदान देते नजर आएंगे. 2022 टी20 वर्ल्ड कप में हारिस पर विराट के दो छक्के जमकर वायरल हुए थे. अब देखना ये होगा क्या हारिस इस बार विराट से उन दो छक्कों का हिसाब करने में कामयाब हो पाएंगे या नहीं. हारिस पाकिस्तान के लिए किसी ट्रंप कार्ड से कम नहीं हैं. जानकारी के मुताबिक टी20 वर्ल्ड कप से पहले हारिस रऊफ नेट्स में अच्छी गेंदबाजी करते दिखे हैं. 

टी20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान का स्क्वाड

बाबर आजम (कप्तान), अबरार अहमद, आजम खान, फखर जमां, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद रिजवान, नसीम शाह, सायम अय्यूब, शादाब खान, शाहीन शाह अफरीदी और उस्मान खान

Trending news