PCB का सपना होगा चकनाचूर, BCCI ने पाकिस्तान को दिया झटका, चैंपियंस ट्रॉफी पर आया बड़ा अपडेट
Advertisement
trendingNow12453392

PCB का सपना होगा चकनाचूर, BCCI ने पाकिस्तान को दिया झटका, चैंपियंस ट्रॉफी पर आया बड़ा अपडेट

Champions Trophy 2025: पाकिस्तान को अगले साल आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करनी है. इसके लिए आईसीसी ने उसे फंड भी दे दिए हैं. इसके बावजूद अभी तक यह तय नहीं हो पाया है कि टूर्नामेंट का आयोजन पाकिस्तान में ही होगा या नहीं.

PCB का सपना होगा चकनाचूर, BCCI ने पाकिस्तान को दिया झटका, चैंपियंस ट्रॉफी पर आया बड़ा अपडेट

Champions Trophy 2025: पाकिस्तान को अगले साल आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करनी है. इसके लिए आईसीसी ने उसे फंड भी दे दिए हैं. इसके बावजूद अभी तक यह तय नहीं हो पाया है कि टूर्नामेंट का आयोजन पाकिस्तान में ही होगा या नहीं. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अभी तक अपनी टीम को वहां भेजने को लेकर कुछ भी साफ नहीं किया है. इससे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) काफी परेशान है. अब इस मामले में नया अपडेट सामने आया है.

राजीव शुक्ला ने दिया अपडेट

बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने सोमवार को अपने पुराने रुख को दोहराते हुए कहा कि अगले साल आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए राष्ट्रीय क्रिकेट टीम पाकिस्तान जाएगी या नहीं, इसका फैसला सरकार की मंजूरी पर निर्भर करेगा. पाकिस्तान को 19 फरवरी से 9 मार्च तक प्रतिष्ठित वनडे टूर्नामेंट की मेजबानी करनी है.

सरकार पर सबकुछ निर्भर

राजीव शुक्ला ने कहा, ''अभी तक कोई फैसला नहीं लिया गया है. लेकिन हमारी नीति यह है कि इंटरनेशनल दौरों के लिए हम हमेशा सरकार की अनुमति लेते हैं. यह सरकार पर निर्भर करता है कि वह तय करे कि हमारी टीम को किसी देश में जाना चाहिए या नहीं जाना चाहिए. इस मामले में भी सरकार जो भी फैसला करेगी, हम उसका पालन करेंगे.'' 

ये भी पढ़ें: रोहित और यशस्वी ने टेस्ट को बनाया टी20, भारत ने रचा इतिहास, 147 साल में पहली बार हुआ ऐसा

आईसीसी टूर्नामेंट में ही होता भारत-पाकिस्तान का मुकाबला

भारत और पाकिस्तान केवल आईसीसी आयोजनों में ही एक-दूसरे के साथ खेलते हैं. भारत ने 2008 में मुंबई आतंकी हमलों के बाद से द्विपक्षीय क्रिकेट के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है, जिसमें 150 से अधिक लोग मारे गए थे. पाकिस्तान सात साल के अंतराल के बाद पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारत आया था. ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि भारत चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगा.

ये भी पढ़ें: ​अब ऑस्ट्रेलिया की खैर नहीं...भारत का खूंखार बॉलर बरपाएगा कहर, ऐसे कर रहा तैयारी

एशिया कप की तरह होगा चैंपियंस ट्रॉफी?

बीसीसीआई आईसीसी से अनुरोध कर सकता है कि वह टूर्नामेंट को पाकिस्तान से बाहर निकालकर श्रीलंका या दुबई में आयोजित करे. एशिया कप का हालिया संस्करण हाइब्रिड मॉडल के अनुसार खेला गया था, जिसमें भारत को अपने सभी मैच श्रीलंका में खेलने की अनुमति दी गई थी. श्रीलंका को नौ और पाकिस्तान को 4 मैचों की मेजबानी मिली थी.

ये भी पढ़ें: Video: हवा में उड़े और एक हाथ से लपक लिया कैच, 'हिटमैन' का फ्लाइंग अवतार देख दर्शक हैरान

विरोध में पाकिस्तान

पीसीबी टूर्नामेंट को अपने देश से बाहर ले जाने के विचार के खिलाफ है. हाल ही में, पाकिस्तान के ऑलराउंडर हसल अली ने भी कहा था कि अगर भारत पाकिस्तान नहीं जाता है, तो टूर्नामेंट को उनके बिना ही आयोजित किया जाना चाहिए. आईसीसी ने अपनी ओर से कहा है कि वह किसी सदस्य बोर्ड को सरकारी नीति के खिलाफ जाने के लिए मजबूर नहीं करेगा.

Trending news