Advertisement
trendingPhotos837921
photoDetails1hindi

Cheteshwar Pujara अपने खेलने का तरीका नहीं बदलेंगे, टीम मैनेजमेंट का है पूरा सपोर्ट

नई दिल्ली: टीम इंडिया (Team India) के टेस्ट विशेषज्ञ चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने अपने कम स्ट्राइक रेट को लेकर खुलकर बात की है. उन्होंने साफ किया है कि वो अपनी बल्लेबाजी के तरीके पर कायम हैं और इसमें किसी भी तरह का बदलाव करने का उनका बिलकुल इरादा नहीं है. उनको टीम मैनेजमेंट का पूरा सपोर्ट हासिल है.

ऑस्ट्रेलिया में संयम भरा खेल

1/4
ऑस्ट्रेलिया में संयम भरा खेल

ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में चतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने 29.2 की औसत से 271 रन बनाए और सबसे खास बात रही कि उन्होंने इसके लिए 928 गेंदों का सामना किया. इस बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में उनसे ज्यादा किसी बल्लेबाज ने इतनी गेंद नहीं खेली.

'मुझे पता है बेस्ट क्या है'

2/4
'मुझे पता है बेस्ट क्या है'

रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने पुजारा की धीमी पारी पर सवाल उठाए थे, जिसके जवाब में चतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने कहा, 'उन्हें अपने बात करने का हक है, लेकिन मैं टीम के लिए अपना काम कर रहा हूं, मुझे पता है कि मेरे और टीम के लिए बेस्ट क्या है.'

ब्रिसबेन टेस्ट में झेला बाउंसर

3/4
ब्रिसबेन टेस्ट में झेला बाउंसर

ब्रिसबेन टेस्ट (Brisbane Test) में चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने शानदार अर्धशतक लगाया था, इस दौरान उनके शरीर पर जोरदार तरीके से 11 गेंदें लगीं थीं. पुजारा ने ये भी कहा, 'अगर मेरे पास कोई गेम प्लान है और ये मेरे और मेरी टीम को फायदा पहुंचा रहा है तो मुझे इसपर कायम रहना है.'

'किसी ने तेज खेलने को नहीं कहा'

4/4
'किसी ने तेज खेलने को नहीं कहा'

चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने बताया कि न तो कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) और न ही हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने मुझे तेज खेलने के को कहा. इन दोनों ने हमेशा कहा, 'तुम अपना नेचुरल गेम खेलो. किसी और चीज के बारे में न तो सोचो और न ही फिक्र करो.'

ट्रेन्डिंग फोटोज़