Advertisement
trendingPhotos1343692
photoDetails1hindi

Gautam Gambhir on Virat Kohli: 'कोई युवा होता तो 3 साल तक शतक लगाए बिना टिक नहीं पाता...' गंभीर का कोहली पर तंज

Virat Kohli 71st Century, Asia Cup: टीम इंडिया के धुरंधर बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली ने करीब तीन साल बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतक जमाया. उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ एशिया कप-2022 के सुपर-4 राउंड के मैच में 122 रनों की नाबाद पारी खेली. इस बीच पूर्व ओपनर गौतम गंभीर ने उन पर तंज कसा है. गंभीर ने कहा कि अन्य कोई क्रिकेटर होता तो बिना शतक लगाए तीन साल तक टीम में टिक नहीं पाता. 

 

विराट ने दुबई में जड़ी सेंचुरी

1/5
विराट ने दुबई में जड़ी सेंचुरी

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में एशिया कप के सुपर-4 राउंड मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ 122 रनों की नाबाद पारी खेली. उन्होंने 61 गेंदों पर 12 चौके और 6 छक्के जड़े. भारत ने इस मुकाबले को 101 रनों से जीता.उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया. 

विराट के इंटरनेशनल करियर में अब 71 शतक

2/5
विराट के इंटरनेशनल करियर में अब 71 शतक

विराट कोहली के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अब 71 शतक हो गए हैं. उन्होंने टेस्ट में 27, वनडे में 43 और टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर में एक शतक जड़ा है. 

गंभीर का विराट पर तंज

3/5
गंभीर का विराट पर तंज

पूर्व भारतीय ओपनर गौतम गंभीर ने विराट कोहली को लेकर तंज कसा. उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स के शो पर कहा, 'उन्हें (विराट) को इस बात का अहसास होगा कि तीन साल का लंबा वक्त हो चुका है. तीन साल बीत गए हैं, तीन महीने नहीं. यह काफी लंबा वक्त होता है. मैं उनकी आलोचना नहीं कर रहा. उन्होंने टीम का साथ रनों का अंबार लगाकर ही कमाया है.'

'कोई और टिक नहीं पाता'

4/5
'कोई और टिक नहीं पाता'

क्रिकेटर से राजनेता बने गंभीर ने आगे कहा, 'मुझे नहीं लगता कि अन्य कोई युवा क्रिकेटर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तीन साल तक शतक लगाए बिना टीम में टिक पाता. यह होना था (शतक) और यह सही समय पर हुआ भी है. हमें ये बात भी माननी होगी कि कोई और खिलाड़ी होता तो इतने लंबे वक्त तक बिना शतक के टीम में रह नहीं पाता.'

नवंबर 2019 में लगा था विराट का पिछला शतक

5/5
नवंबर 2019 में लगा था विराट का पिछला शतक

विराट के बल्ले से पिछला शतक टेस्ट फॉर्मेट में लगा था. उन्होंने कोलकाता के ईडन गार्डन्स में नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ 136 रनों की पारी खेली थी. अब करीब तीन साल बाद उनके बल्ले से शतक निकला. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़