Advertisement
trendingPhotos1034692
photoDetails1hindi

भारतीय मूल के कीवी क्रिकेटर Rachin Ravindra नहीं हैं सिंगल, मिलिए उनकी खूबसूरत गर्लफ्रेंड से

भारतीय मूल के क्रिकेटर रचिन रवींद्र (Rachin Ravindra) को टीम इंडिया (Team India) के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (New Zealand Team) के 15 सदस्यीय स्क्वाड में जगह दी गई है. इसकी पूरी उम्मीद है कि वो भारत के खिलाफ सफेद जर्सी में इंटरनेशनल डेब्यू कर सकते हैं.

रचिन की गर्लफ्रेंड हैं बेहद ग्लैमरस

1/5
रचिन की गर्लफ्रेंड हैं बेहद ग्लैमरस

रचिन रवींद्र (Rachin Ravindra) की गर्लफ्रेंड का नाम प्रेमिला मोरार (Premila Morar) है. वो दिखने में काफी ग्लैमरस हैं. प्रेमिला ऑकलैंड (Auckland) के पास छोटे से शहर पुकेकोहे ईस्ट (Pukekohe East) में रहती हैं.

रचिन से एक साल छोटी हैं प्रेमिला

2/5
रचिन से एक साल छोटी हैं प्रेमिला

प्रेमिला मोरार (Premila Morar) के फेसबुक अकाउंट के मुताबिक उनका जन्म 22 नवंबर 2000 को हुआ था. वो उम्र में रचिन रवींद्र (Rachin Ravindra) करीब एक साल छोटी हैं.

इस यूनिवर्सिटी की पढ़ाई

3/5
इस यूनिवर्सिटी की पढ़ाई

प्रेमिला मोरार (Premila Morar) मेस्सी यूनिवर्सिटी (Massey University) की स्टूडेंड हैं और साथ ही वो 'The Food Dudes NZ' कंपनी में काम करती हैं.

क्रिकेट में कितनी दिलचस्पी?

4/5
क्रिकेट में कितनी दिलचस्पी?

प्रेमिला मोरार (Premila Morar)  को क्रिकेट में ज्यादा दिलस्पी नहीं रही है, लेकिन अपने बॉयफ्रेंड रचिन रवींद्र (Rachin Ravindra) की वजह से वो 'जेंटलमैन गेम' पर ध्यान देने लगी हैं.

सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं प्रेमिला

5/5
सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं प्रेमिला

रचिन रवींद्र (Rachin Ravindra) भारत के शहर बेंगलूरु (Bengaluru) से ताल्लुक रखते हैं. उनकी गर्लफ्रेंड प्रेमिला मोरार (Premila Morar) अक्सर दोनों की फोटो शेयर करती हैं.

ट्रेन्डिंग फोटोज़