Advertisement
trendingPhotos2348742
photoDetails1hindi

पेरिस ओलंपिक में जलवा बिखेरेंगी ऑस्ट्रेलियाई विध्वंसक बल्लेबाज की वाइफ, खूबसूरती में अप्सरा जैसी

Stephanie Kershaw : पेरिस ओलंपिक की शुरुआत होने में अब सिर्फ कुछ ही दिन का वक्त रह गया है. 26 जुलाई से शुरू होने वाले इस वैश्विक टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया पुरुष और महिला हॉकी टीम भी देश के लिए मेडल जीतने की रेस में होंगी. महिला हॉकी टीम में ऑस्ट्रलिया के विस्फोटक बल्लेबाज टिम डेविड की पत्नी भी शामिल हैं, जो पेरिस ओलंपिक में जलवा बिखेरती नजर आएंगी.

हॉकी टीम की प्लेयर टिम डेविड की वाइफ

1/5
हॉकी टीम की प्लेयर टिम डेविड की वाइफ

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के धाकड़ ऑलराउंडर टिम डेविड की वाइफ स्टेफनी करशॉ ऑस्ट्रेलिया की हॉकी प्लेयर हैं. 29 साल की स्टेफनी करशॉ पेरिस ओलंपिक के लिए खेल गांव पहुंच चुकी हैं. वह ऑस्ट्रेलिया को हॉकी में ओलंपिक मेडल जिताने में अहम भूमिका निभा सकती हैं.

 

पिच पर आईं नजर

2/5
पिच पर आईं नजर

ओलंपिक के खेल गांव पहुंची स्टेफनी करशॉ ने कुछ फोटोज शेयर किए हैं, जिसमें वह हॉकी मैच होने वाले मैदान पर नजर आईं. स्टेफनी करशॉ ने ओलंपिक के लिए रवाना होने से पहले टीम डिनर की अपनी फोटो भी शेयर की है.

 

खूबसूरती में अप्सरा जैसी

3/5
खूबसूरती में अप्सरा जैसी

खूबसूरती के मामले में स्टेफनी करशॉ किसी अप्सरा से कम नहीं हैं. आए दिन वह सोशल मीडिया एकाउंट्स पर अपने फोटोज और वीडियो शेयर करती रहती हैं. फैंस उनके फोटोज पर काफी कमेंट्स भी करते हैं. 

 

दूसरी बार ओलंपिक का हिस्सा हैं

4/5
दूसरी बार ओलंपिक का हिस्सा हैं

स्टेफनी करशॉ दूसरी बार ओलंपिक का हिस्सा हैं. टोक्यो में हुए पिछले ओलंपिक में भी वह ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा थीं. हालांकि, उस ओलंपिक में भारत ने ऑस्ट्रलिया को क्वार्टर फाइनल में रौंदकर मेडल की रेस से बाहर कर दिया था.

 

2000 के बाद से गोल्ड नहीं जीता ऑस्ट्रेलिया

5/5
2000 के बाद से गोल्ड नहीं जीता ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया की हॉकी टीम आखिरी बार 2000 में हुए ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीता था. इसके बाद से हर बार उसे निराशा हाथ लगी है. ऐसे में तीन बार की ओलंपिक चैंपियन इस बार गोल्ड जीतकर घर लौटना चाहेगी. टीम को स्टेफनी करशॉ से भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी.

ट्रेन्डिंग फोटोज़