Playing 11 : भारत और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज का दूसरा वनडे मैच (IND vs WI 2nd ODI) बारबाडोस के केनसिंग्टन ओवल मैदान पर खेला जा रहा है. इस मैच में वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप ने टॉस जीता और पहले फील्डिंग का फैसला किया. इस मुकाबले में टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली नहीं खेल रहे हैं.
Trending Photos
India vs West Indies 2nd ODI, Playing 11 : भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज का दूसरा वनडे मैच (IND vs WI 2nd ODI) बारबाडोस के केनसिंग्टन ओवल मैदान पर खेल रही है. इस मुकाबले में वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप (Shai Hope) ने टॉस जीता और भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. जैसे ही प्लेइंग-11 की जानकारी मिली, तो कई क्रिकेट फैंस के होश उड़ गए.
रोहित के बजाय इस खिलाड़ी को कमान
बारबाडोस में जारी इस मुकाबले में टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को आराम दिया गया है. उनके बजाय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को कमान सौंपी गई है. हार्दिक ही टॉस के लिए उतरे. इतना ही नहीं, विराट कोहली भी मैच का हिस्सा नहीं हैं. विराट पिछले मैच में भी बल्लेबाजी को नहीं उतरे थे.
पहले बल्लेबाजी ही चाहते थे हार्दिक
कार्यवाहक कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने टॉस हारने के बाद कहा, 'हम पहले बल्लेबाजी करना चाह रहे थे. हम देखना चाहते हैं कि थोड़ी ऊपर-नीचे वाली इस पिच पर हम कितना स्कोर बना सकते हैं. रोहित और विराट लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं, इसलिए वे इस मैच में आराम कर रहे हैं. वे तीसरे वनडे के लिए तरोताजा हो सकते हैं. मुझे लगता है कि जब आप किसी को 115 रन पर आउट करते हैं तो यह गेंदबाजों का अच्छा प्रयास है. हमारी फील्डिंग प्रभावशाली थी, लेकिन हम कुछ क्षेत्रों में सुधार कर सकते हैं. हम पिछले मैच में 5 विकेट के बजाय केवल 2 विकेट खो सकते थे और मुकाबला जल्दी खत्म कर सकते थे.'
इन 2 खिलाड़ियों को मौका
इस मुकाबले में रोहित के अलावा विराट कोहली (Virat Kohli) भी आराम कर रहे हैं. उनकी जगह संजू सैमसन (Sanju Samson) और अक्षर पटेल (Axar Patel) को मौका दिया गया है. हालांकि विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी ईशान किशन (Ishan Kishan) ही संभालेंगे. टीम में हार्दिक के अलावा 3 पेसर्स हैं- शार्दुल, उमरान मलिक और मुकेश कुमार.
वेस्टइंडीज (प्लेइंग इलेवन): ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, एलिक अथानाजे, शाई होप (विकेटकीपर/कप्तान), शिमरोन हेटमायर, कीसी कार्टी, रोमारियो शेफर्ड, यानिक कारिया, गुडाकेश मोती, अल्जारी जोसेफ और जेडन सील्स.
भारत (प्लेइंग इलेवन): शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, उमरान मलिक और मुकेश कुमार.