पृथ्वी शॉ ने फिर टीम इंडिया में वापसी के लिए ठोका दावा, ताबड़तोड़ अर्धशतक से मचाया गदर
Advertisement
trendingNow11342946

पृथ्वी शॉ ने फिर टीम इंडिया में वापसी के लिए ठोका दावा, ताबड़तोड़ अर्धशतक से मचाया गदर

Team India:  विस्फोटक ओपनर पृथ्वी शॉ ने एक बार फिर टीम इंडिया में वापसी के लिए अपना दावा ठोका है. पृथ्वी शॉ की आक्रामक 61 रनों की पारी की बदौलत पश्चिम क्षेत्र ने दलीप ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल मैच के बारिश से प्रभावित शुरुआती दिन पूर्वोत्तर क्षेत्र के खिलाफ बिना किसी नुकसान के 116 रन बना लिए.

पृथ्वी शॉ ने फिर टीम इंडिया में वापसी के लिए ठोका दावा, ताबड़तोड़ अर्धशतक से मचाया गदर

Prithvi Shaw: विस्फोटक ओपनर पृथ्वी शॉ ने एक बार फिर टीम इंडिया में वापसी के लिए अपना दावा ठोका है. पृथ्वी शॉ की आक्रामक 61 रनों की पारी की बदौलत पश्चिम क्षेत्र ने दलीप ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल मैच के बारिश से प्रभावित शुरुआती दिन पूर्वोत्तर क्षेत्र के खिलाफ बिना किसी नुकसान के 116 रन बना लिए.

पृथ्वी शॉ ने फिर टीम इंडिया में वापसी के लिए ठोका दावा

पृथ्वी शॉ ने पहले विकेट के लिए यशस्वी जायसवाल (नाबाद 55) के साथ 116 रनों की अटूट साझेदारी कर ली है. बारिश के कारण मैच शुरू होने में काफी विलंब हुआ और पूर्वोत्तर क्षेत्र के कप्तान होकेतो झिमोमी ने टॉस जीत कर पश्चिम क्षेत्र को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया.

ताबड़तोड़ अर्धशतक से मचाया गदर 

साव ने क्रीज पर उतरने के साथ ही अपने इरादे जाहिर कर दिए. वह गेंद को हवा में मारने में भी संकोच नहीं कर रहे थे. अबतक 66 गेंद की पारी में साव ने चार छक्के और पांच चौके लगाये है. रेक्स राजकुमार के खिलाफ लगातार दो छक्के लगाकर उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा किया.

25 ओवर के बाद दिन के खेल को रोकना पड़ा

खराब रोशनी के कारण 25 ओवर के बाद दिन के खेल को रोकना पड़ा. पुडुचेरे में खेले जा रहे दूसरे मैच में पूर्व क्षेत्र ने उत्तर क्षेत्र के खिलाफ मैच के पहले दिन 54 ओवर में तीन विकेट पर 179 रन बना लिए.  बारिश के कारण इस मैच में भी विलंब हुआ. प्रतिभाशाली रियान पराग को पारी का आगाज करने के लिए भेजा गया लेकिन वह नवदीप सैनी की गेंद पर आठ रन बनाकर आउट हो गए.

विराट के साथ कप्तान मनोज तिवारी नौ रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे

दूसरे सलामी बल्लेबाज सुदीप कुमार घरामी ने 137 गेंद की पारी में 68 रन बनाने के साथ अनुस्तूप मजूमदार (47) के साथ दूसरे विकेट के लिए 79 रन की साझेदारी की. इस साझेदारी को सिद्धार्थ कौल ने तोड़ा. घरामी ने इसके बाद विराट सिंह (नाबाद 43) के साथ अर्धशतकीय साझेदारी की. वह हिमांशु राणा की गेंद पर आउट हुए.स्टंप्स के समय विराट के साथ कप्तान मनोज तिवारी नौ रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे.

Trending news