विराट-रोहित नहीं.. सालभर से गायब युवा खिलाड़ी की दहशत में ऑस्ट्रेलिया, पूर्व कप्तान ने दिया 'रेड अलर्ट'
Advertisement
trendingNow12425381

विराट-रोहित नहीं.. सालभर से गायब युवा खिलाड़ी की दहशत में ऑस्ट्रेलिया, पूर्व कप्तान ने दिया 'रेड अलर्ट'

Ricky Ponting: एमएस धोनी, जो अपने दौर में धुआंधार बल्लेबाजी से तो फेमस थे ही, फिर अपने शार्प माइंड से बड़ी टीमों में खौफ का इंजेक्शन लगा दिया. अब धोनी टीम इंडिया में नहीं हैं तो विराट और रोहित जैसे खिलाड़ियों की चर्चा होती है. लेकिन किसी को नहीं पता है कि भारतीय टीम में एक धोनी से भी खूंखार बल्लेबाज पल रहा है. जिसके लिए रिकी पोटिंग ने टीम को चेताया है. 

 

Team India

Ricky Ponting on Rishabh Pant: एमएस धोनी, जो अपने दौर में धुआंधार बल्लेबाजी से तो फेमस थे ही, फिर अपने शार्प माइंड से बड़ी टीमों में खौफ का इंजेक्शन लगा दिया. अब धोनी टीम इंडिया में नहीं हैं तो विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ियों की चर्चा होती है. लेकिन विरोधी टीमों को अंदाजा नहीं है कि भारतीय टीम में एक धोनी से भी खूंखार बल्लेबाज पल रहा है. जिसके लिए ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोटिंग ने टीम को बड़ी चेतावनी दे दी है. 

नवंबर में होगा ऑस्ट्रेलिया दौरा

पिछले 10 साल से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का इंतजार कर रही ऑस्ट्रेलियाई टीम इस बार पूरी तैयारी में है. नवंबर में भारतीय टीम इस सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी जो कप्तान रोहित और नए कोच गंभीर के लिए किसी अग्निपरीक्षा से कम नहीं होगी. इस सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस कई दिनों के ब्रेक पर पहुंच गए हैं. भले ही ऑस्ट्रेलिया टीम विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे घातक बल्लेबाजों के लिए रोडमैप तैयार करने में जुटी हो लेकिन रिकी पोटिंग ने टीम को ऋषभ पंत की विराट चेतावनी दे दी है.

ये भी पढ़ें.. कभी मैदान में कार.. कभी मधुमक्खियों का हमला, क्रिकेट में 5 अजब-गजब घटनाओं से मैच रुकने पर मची खलबली

क्या बोले रिकी पोटिंग? 

पोटिंग ने पंत की तुलना धोनी से करते हुए स्काई स्पोर्ट्स पर कहा, 'हम सभी ने उसे खेलते हुए देखा है और स्टंप माइक में उसकी आवाज सुनी है. वह टीम के आसपास रहने वाला एक आकर्षक व्यक्ति है. वह क्रिकेट से प्यार करता है और चैंपियन है. वह सिर्फ कुछ रन बनाने और मौज-मस्ती के लिए नहीं खेलता. उसके पास पहले से ही 4 या 5 टेस्ट शतक हैं और उसके पास लगभग 9 नाइंटीज भी हैं. धोनी ने 120 टेस्ट खेले और 3 या 4 शतक (6) बनाए. यह लड़का कितना अच्छा है. वह एक गंभीर क्रिकेटर है.'

वापसी पर बोले पोटिंग

पंत सालभर एक्सीडेंट की चोटों से उबरते रहे. अब बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वापसी करने के लिए तैयार हैं. पोटिंग ने इसपर कहा, 'यह एक उल्लेखनीय वापसी है. यदि आप अब उसके पैर को भी देख सकते हैं और वह जो कहानियाँ सुनाता है, जो उसने अपनी कार दुर्घटना के दौरान देखीं. वह होने वाले मानसिक आघात के बारे में है. लेकिन शारीरिक तौर पर वह जिस पुनर्वास से गुजरा, मुझे नहीं लगता था कि वह पिछले साल के आईपीएल (2024) में खेलेगा. लेकिन 12 महीने पहले, उसने कहा था 'मेरे बारे में चिंता मत करो, मैं आपको गारंटी देता हूं कि मैं आईपीएल के लिए ठीक हो जाऊंगा.' 

उन्होंने आगे कहा, 'हमें लगा कि वह बल्लेबाजी करने में सक्षम होगा और हमें उसे एक उप खिलाड़ी (इम्पैक्ट प्लेयर) के रूप में उपयोग करना पड़ सकता है, लेकिन उसने हर खेल में विकेटकीपिंग की. हमारे प्रमुख रन-स्कोरर में से एक था, टी20 विश्व कप में नंबर 3 पर बल्लेबाजी करता है और एक विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा है और अब उसका नाम टेस्ट टीम में है.'

Trending news