ऋषभ पंत ने पर्थ टेस्ट मैच के पहले ही दिन अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि नाम कर ली. हालांकि, पंत बड़ी पारी नहीं खेल पाए, लेकिन 37 रन बनाने के साथ रोहित शर्मा और विराट कोहली के स्पेशल क्लब में शामिल हो गए.
Trending Photos
Rishabh Pant Runs in WTC: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच के पहले दिन स्टार भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि नाम ली. पंत ने 37 रन बनाए और इसके साथ ही रोहित शर्मा और विराट कोहली के एक स्पेशल क्लब में शामिल हो गए. पंत ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में यह कीर्तिमान नाम किया.
पंत ने किया बड़ा कारनामा
पर्थ टेस्ट में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी. पहली पारी में टीम सिर्फ 150 रन पर ही सिमट गई, जिसमें ऋषभ पंत के महत्वपूर्ण 37 रन भी शामिल रहे. अपनी इस पारी के साथ ही पंत ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 2000 रन भी पूरे कर लिए. वह 2000 WTC रन पूरे करने वाले बल्लेबाजों के क्लब में शामिल हो गए.
रोहित-कोहली के स्पेशल क्लब में एंट्री
37 रन की पारी के दौरान ऋषभ पंत ने रोहित शर्मा और विराट कोहली के बेहद स्पेशल क्लब में एंट्री कर ली. दरअसल, पंत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 2000 रन पूरे करने वाले सिर्फ तीसरे भारतीय बल्लेबाज हैं. इनसे पहले रोहित शर्मा और विराट कोहली ही ऐसा करने में कामयाब हुए है. रोहित शर्मा के नाम 2685 रन और कोहली के नाम 2432 रन WTC में दर्ज हैं.
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में 2000 रन पूरे करने वाले भारतीय
रोहित शर्मा - 2685
विराट कोहली - 2432
ऋषभ पंत - 2034
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 भारतीय
रोहित शर्मा - 2685
विराट कोहली - 2432
ऋषभ पंत - 2034
शुभमन गिल - 1800
चेतेश्वर पुजारा - 1769