T20 World Cup: वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की दहलीज पर रोहित शर्मा! दुनिया का कोई भी क्रिकेटर नहीं कर पाया ये करिश्मा
Advertisement
trendingNow12295926

T20 World Cup: वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की दहलीज पर रोहित शर्मा! दुनिया का कोई भी क्रिकेटर नहीं कर पाया ये करिश्मा

T20 World Cup 2024: टीम इंडिया के कप्तान 'हिटमैन' रोहित शर्मा टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की दहलीज पर हैं. दुनिया का कोई भी क्रिकेटर अभी तक टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में ये करिश्मा नहीं कर पाया है. रोहित शर्मा ये वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज होंगे. 

T20 World Cup: वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की दहलीज पर रोहित शर्मा! दुनिया का कोई भी क्रिकेटर नहीं कर पाया ये करिश्मा

T20 World Cup 2024: टीम इंडिया के कप्तान 'हिटमैन' रोहित शर्मा टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की दहलीज पर हैं. दुनिया का कोई भी क्रिकेटर अभी तक टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में ये करिश्मा नहीं कर पाया है. रोहित शर्मा ये वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज होंगे. बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में 19 जून से सुपर-8 दौर के मैचों की शुरुआत होगी. सुपर-8 दौर के घमासान के लिए ग्रुप-1 में भारत, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और बांग्लादेश की टीम ने जगह बनाई है. वहीं, ग्रुप-2 में इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) और वेस्टइंडीज ने जगह बनाई है. ग्रुप-1 और ग्रुप-2 में से टॉप की 2-2 टीमें टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में एंट्री करेंगी.   

वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की दहलीज पर रोहित शर्मा!

रोहित शर्मा अगर अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-8 के मुकाबले में 6 छक्के जड़ देते हैं, तो वह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 200 छक्के पूरे करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन जाएंगे. भारत अगर टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में पहुंचता है तो उसे अब आगे कुल 5 मैच और खेलने को मिलेंगे. टीम इंडिया सुपर-8 दौर में 3 मैच खेलेगी. इसके बाद टीम इंडिया के पास क्वालीफाई करने की सूरत में सेमीफाइनल और फाइनल मैच खेलने का भी मौका होगा. रोहित शर्मा को छक्कों का दोहरा शतक पूरा करने के लिए सिर्फ 6 और छक्के लगाने हैं. 

दुनिया का कोई भी बल्लेबाज नहीं कर पाया ये करिश्मा

दुनिया का कोई भी बल्लेबाज अभी तक टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 200 छक्के जड़ने का कमाल नहीं कर पाया है. रोहित शर्मा के नाम इस समय टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा 194 छक्के जड़ने का रिकॉर्ड है. 'हिटमैन' के पास बड़ा मौका है कि वह अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-8 के मुकाबले में अपने 200 छक्के पूरे कर सकते हैं. बता दें कि टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में रोहित शर्मा के बाद मार्टिन गप्टिल ने 173 छक्के जड़े हैं.

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज     

1. रोहित शर्मा (भारत) - 194 छक्के

2. मार्टिन गप्टिल (न्यूजीलैंड) - 173 छक्के

3. जोस बटलर (इंग्लैंड) - 130 छक्के

4. ग्लेन मैक्सवेल (ऑस्ट्रेलिया) - 129 छक्के

5. पॉल स्टर्लिंग (आयरलैंड) - 128 छक्के

टी20 वर्ल्ड कप में भारत के मैच 

20 जून को भारत और अफगानिस्तान के बीच बारबाडोस में टी20 वर्ल्ड कप 2024 का सुपर-8 मुकाबला खेला जाएगा. इसके बाद 22 जून को एंटीगुआ के सर विव रिचर्ड्स स्टेडियम में भारत का सामना बांग्लादेश से होगा. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 24 जून को सेंट लूसिया में सुपर-8 का मैच खेला जाएगा. ग्रुप-1 में अगर टीम इंडिया टॉप-2 में रहने में कामयाब रहती है तो वह सेमीफाइनल में जगह बना लेगी. भारत को अपने ग्रुप में ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश और अफगानिस्तान तीनों ही टीमों से कड़ी चुनौती मिलेगी.

भारत का सुपर-8 शेड्यूल

1. भारत बनाम अफगानिस्तान , 20 जून, रात 8.00 बजे, बारबाडोस

2. भारत बनाम बांग्लादेश, 22 जून, रात 8.00 बजे, एंटीगुआ

3. भारत बनाम आस्ट्रेलिया, 24 जून, रात 8.00 बजे, सेंट लूसिया

Trending news