Rohit Sharma: 'मुझे टी20 से रेस्ट मिला..' संन्यास तोड़ टी20 में वापस आने वाले थे रोहित, खुद किया खुलासा
Advertisement
trendingNow12363649

Rohit Sharma: 'मुझे टी20 से रेस्ट मिला..' संन्यास तोड़ टी20 में वापस आने वाले थे रोहित, खुद किया खुलासा

Rohit Sharma IND vs SL: रोहित शर्मा, जिन्होंने ट्रॉफी के साथ टी20 में अपने युग का अंत कर दिया. टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद रोहित शर्मा प्रेस कॉन्फ्रेंस में तो टी20 फॉर्मेट का ऐलान कर गए. लेकिन रोहित को इसका अंदाजा नहीं था कि इसे याद भी रखना है. 

 

Rohit Sharma

Rohit Sharma:  रोहित शर्मा, जिन्होंने ट्रॉफी के साथ टी20 में अपने युग का अंत कर दिया. टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद रोहित शर्मा प्रेस कॉन्फ्रेंस में तो टी20 फॉर्मेट का ऐलान कर गए. लेकिन रोहित को इसका अंदाजा नहीं था कि इसे याद भी रखना है. शर्मा जी की भूलने की आदत से भारतीय फैंस अच्छे से वाकिफ हैं. फोन, टैब तो छोड़ो हिटमैन अपनी वेडिंग रिंग तक होटल में भूल कए थे, ऐसी कहानियां सुनने के बाद फैंस अक्सर रोहित शर्मा को लेकर बातें बनाते नजर आते रहते हैं. अब रोहित ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले एक बार फिर फैंस की मौज कर दी है. हिटमैन अपना टी20 से संन्यास ही भूल गए. 

रोहित शर्मा ने खुद खोला राज

भारत ने श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में शानदार जीत दर्ज की. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में श्रीलंका का सूपड़ा साफ करने के बाद रोहित शर्मा वनडे में श्रीलंका के जख्म पर चोट देने को तैयार हैं. कप्तान रोहित शर्मा ने वनडे सीरीज से पहले जब प्रेस कॉन्फ्रेंस की तो उन्होंने मौज कर दी. रोहित ने बताया कि वह टी20 के लिए फिर से रेडी हो गए थे.

क्या बोल गए रोहित शर्मा?

रोहित शर्मा ने संन्यास के सवाल पर मजेदार जवाब दिया. उन्होंने कहा, 'मुझे ऐसा महसूस होता है जैसे मुझे टी-20 से रेस्ट दिया गया हो. जैसे पहले भी दिया गया था. मुझे लगता है कि हमें फिर से टी-20 के अगले किसी बड़े टूर्नामेंट के लिए तैयार होना है. इस पर कभी-कभी यकीन करना मुश्किल होता है.' रोहित शर्मा के इस जवाब का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो चुका है. 

2 अगस्त को होगा मुकाबला

भारत-श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच 2 अगस्त को होना है. कप्तान रोहित शर्मा के लिए प्लेइंग-XI में कुछ बड़े चैलेंज होंगे. ऋषभ पंत और केएल राहुल के बीच भी बड़ा कन्फ्यूजन देखने को मिल रहा है. अब देखना दिलचस्प होगा कि टीम इंडिया में बतौर विकेटकीपर कौन सा खिलाड़ी उतरता है. 

श्रीलंका के खिलाफ भारत का वनडे स्कवाड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद। सिराज, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद, हर्षित राणा.

Trending news