रोहित के कप्तान बनते ही कई खिलाड़ियों की टीम इंडिया में जगह पक्की हो गई है. इन प्लेयर्स को विराट कोहली ने हमेशा ही नजरअंदाज किया था, लेकिन अब ये प्लेयर्स टीम की अहम कड़ी बन गए हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: जब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कप्तान बने हैं. वह प्लेयर्स को मौका देने के लिए जाने जाते हैं. उनके उनकी कप्तानी में टीम इंडिया बहुत ही प्रचंड फॉर्म में चल रही है. रोहित के कप्तान बनते ही कई खिलाड़ियों की टीम इंडिया में जगह पक्की हो गई है. इन प्लेयर्स को विराट कोहली ने हमेशा ही नजरअंदाज किया था, लेकिन अब ये प्लेयर्स टीम की अहम कड़ी बन गए हैं. आइए जानते हैं, इन प्लेयर्स के बारे में.
विराट कोहली (Virat Kohli) ने हमेशा ही विकेटकीपर के लिए ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को तरजीह दी थी, लेकिन रोहित शर्मा ने कप्तान बनते ही ईशान किशन (Ishan Kishan) को टीम इंडिया में मौका दिया. ईशान ने वेस्टइंडीज और श्रीलंका के खिलाफ आतिशी पारियां खेलकर सभी का दिल जीत लिया. ईशान किशन ने श्रीलंका के खिलाफ टी20 मैचों में ओपनिंग भी की है. उनकी बल्लेबाजी देखकर बड़े से बड़े गेंदबाज खौफ खाते हैं. वह क्रीज पर आते ही चौकों और छक्कों की बरसात कर देते हैं. क्रिकेट पंडित ये मानते हैं कि अगर ईशान किशन को मौका दिया जाए, तो वह बड़ा कमाल कर सकते हैं. उन्होंने अंडर 19 वर्ल्ड कप में टीम की कप्तानी भी की है. उनके पास वह काबिलियत है कि वो किसी भी पिच पर रन बना सकें.
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में टीम इंडिया को युवराज सिंह और महेंद्र सिंह धोनी जैसा धाकड़ बल्लेबाज मिला है. सूर्यकुमार यादव (Suryakurmar yadav) ने मिडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी बखूबी संभाली है. वह रोहित के खास प्लेयर्स में गिने जाते हैं. उनके तरकश में हर वो तीर मौजूद है, जो किसी भी टीम को धराशाई कर सके. जब वह अपनी लय में हों तो किसी भी गेंदबाजी क्रम की धज्जियां उड़ा सकते हैं. सूर्यकुमार यादव ने घरेलू टूर्नामेंट और आईपीएल में ढेरों रन कूटे हैं. इस वजह से मुंबई इंडियंस टीम ने दोबारा उनको अपनी टीम में शामिल किया है. वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज उन्होंने मिडिल ऑर्डर में उतरकर ढेरों रन कूटे हैं. अपनी बैटिंग से उन्होंने सभी को अपना दीवाना बना लिया है.
श्रीलंका के सीरीज में विराट कोहली (Virat Kohli) को बीसीसीआई (BCCI) ने आराम दिया था. उनकी जगह श्रेयस अय्यर को मौका मिला था. अय्यर ने इस मौके को पूरी तरह से भुनाया और उन्होंने इतने रन कूट दिए कि वह 'मैन ऑफ सीरीज' के सीरीज के हकदार बने. उन्होंने मैदान के हर तरफ स्ट्रोक लगाए. जबकि कोहली की कप्तानी में इस प्लेयर को टीम इंडिया में जगह नहीं मिलती थी. वह साउथ अफ्रीका दौरे पर बेंच ही बैठे रहे. अब श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट में उन्हें अजिंक्य रहाणे की जगह मौका मिला था, अय्यर ने दूसरे टेस्ट मैच की दोनों ही पारियों में आतिशी हाफ सेंचुरी जड़ी. उनकी क्लासिक बल्लेबाजी की गूंज पूरी दुनिया ने सुनी है. ऐसे में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में उन्होंने टीम इंडिया में उन्होंने अपनी जगह पक्की कर ली है.