कप्तान बनने के पहले ही दिन Rohit Sharma के नाम होगा बड़ा रिकॉर्ड! महज 3 कदम दूर हैं 'हिटमैन'
Advertisement

कप्तान बनने के पहले ही दिन Rohit Sharma के नाम होगा बड़ा रिकॉर्ड! महज 3 कदम दूर हैं 'हिटमैन'

जयपुर (Jaipur) के सवाई मानसिंह स्टेडियम में Rohit Sharma न सिर्फ टीम इंडिया (Team India) को जीत दिलाने की कोशिश करेंगे, बल्कि अपना निजी रिकॉर्ड भी बेहतर करना चाहेंगे.

कप्तान बनने के पहले ही दिन Rohit Sharma के नाम होगा बड़ा रिकॉर्ड! महज 3 कदम दूर हैं 'हिटमैन'

नई दिल्ली: भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 सीरीज (India vs New Zealand T20 Series) का पहला मैच अब से चंद घंटों के बाद जयपुर (Jaipur) में खेला जाएगा. आज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी का इम्तिहान होगा, क्योंकि हाल में ही आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC T20 World Cup 2021) के दौरान टीम इंडिया (Team India) को 'कीवी आर्मी' से 8 विकेट की करारी शिकस्त मिली थी.

  1. रोहित शर्मा बनाएंगे नया रिकॉर्ड
  2. कप्तानी का पहला दिन है खास
  3. अफरीदी-गेल के करीब पहुंचेंगे

कप्तानी का पहला दिन है खास

विराट कोहली (Virat Kohli) ने पिछले दिनों भारतीय टी-20 इंटरनेशनल टीम की कप्तानी से इस्तीफा दिया है. जिसके बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को ये जिम्मेदारी सौंपी गई है. बुधवार को जयपुर (Jaipur) के सवाई मानसिंह स्टेडियम (Sawai Mansingh Stadium) में 'हिटमैन' एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने को बेकरार हैं.

रोहित के 450 सिक्स होंगे पूरे?

इंटरनेशनल क्रिकेट में 450 छक्के पूरे करने से रोहित शर्मा (Rohit Sharma) महज 3 कदम दूर है अगर उन्होंने ये आंकड़ा छू लिया तो वो ये करिश्मा करने वाले भारत के पहले और दुनिया के तीसरे क्रिकेटर बन जाएंगे. टीम इंडिया की तरफ से 'हिटमैन' अब तक 447 सिक्स लगा चुके हैं.
 

fallback

रोहित से आगे ये 2 क्रिकेटर्स

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज (West Indies) के क्रिस गेल (Chris Gayle) के नाम है, जिन्होंने 553 छक्के जड़े हैं, वहीं पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) 476 के आंकड़े तक पहुंचे हैं.

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने प्लेयर्स

1.क्रिस गेल- 553 छक्के (वेस्टइंडीज)
2.शाहिद अफरीदी- 476 छक्के (पाकिस्तान)
3.रोहित शर्मा- 447 छक्के (भारत)
4.ब्रैंडन मैक्कुलम- 398 छक्के (न्यूजीलैंड)
5.मार्टिन गुप्टिल- 359 छक्के (न्यूजीलैंड)
6.एमएस धोनी- 359 छक्के (भारत)

 

Trending news