करोड़ों के इस आलीशान घर में रहते हैं Rohit Sharma, देखिए घर की एक-एक Inside Photos
Advertisement
trendingNow1921785

करोड़ों के इस आलीशान घर में रहते हैं Rohit Sharma, देखिए घर की एक-एक Inside Photos

वर्ल्ड क्रिकेट में 'हिटमैन' के नाम से मशहूर रोहित शर्मा का करियर जितना चमकदार है, उतनी ही खूबसूरत उनकी पर्सनल जिंदगी भी है.

Rohit Sharma Luxurious House

नई दिल्ली: टीम इंडिया के स्टार ओपनर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने क्रिकेट के मैदान पर बड़े-बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम किए हैं. वर्ल्ड क्रिकेट में 'हिटमैन' के नाम से मशहूर रोहित शर्मा का करियर जितना चमकदार है, उतनी ही खूबसूरत उनकी पर्सनल जिंदगी भी है.

fallback

बेहद आलीशान अपार्टमेंट

रोहित शर्मा का मुंबई के वर्ली में एक बेहद आलीशान अपार्टमेंट है. रोहित का घर वर्ली में आहूजा अपार्टमेंट्स के 29वें फ्लोर पर है.

fallback

लक्जरी चीजों की मौज

रोहित शर्मा का ये अपार्टमेंट 6,000 स्क्वायर फीट में बना है. रोहित शर्मा के घर में सभी सुख-सुविधाओं और लक्जरी चीजों की मौज है.

fallbackरोहित शर्मा ने ये घर 30 करोड़ में खरीदा था

रोहित शर्मा के घर में 4 किंग साइज बेडरूम, हॉल और किचन है. रोहित शर्मा ने ये घर अपनी सगाई के बाद साल 2015 में 30 करोड़ में खरीदा था.

fallbackअरब सागर का सुंदर नजारा

रोहित शर्मा के घर की बालकानी से अरब सागर का सुंदर नजारा दिखता है. इस घर की नेम प्लेट पर रोहित शर्मा के साथ उनकी वाइफ रीतिका और बेटी समायरा का नाम भी लिखा है.

fallback

कमरों में सुंदर-सुंदर झूमर

रोहित और रीतिका का घर बेहद आलीशान हैं. रोहित शर्मा के घर के कमरों में सुंदर-सुंदर झूमर लगे हैं. कमरों में लगी कांच की खिड़की से पूरा समुद्र दिखता है.

fallback

वॉशरूम भी काफी सुंदर

रोहित शर्मा के घर के साथ-साथ रोहित के फ्लैट के वॉशरूम भी काफी सुंदर तरीके से डिजाइन किए गए है. बाथ टब से लेकर यहां सारी लग्जीरियस चीजें हैं.

fallbackआहूजा अपार्टमेंट्स की लक्जरी सुविधाओं में एक क्लब हाउस और एंटरटेंमेंट एरिया शामिल हैं. इसके अलावा स्पा, जकूज़ी, मिनी थियेटर, योग रूम, सिगार रूम, वाइन सेलर और एक बिजनेस एरिया भी है.

fallback

Trending news