Team India: इस धाकड़ खिलाड़ी को एक मौका देने के लिए राजी नहीं कप्तान रोहित, T20 वर्ल्ड कप से भी छीन ली जगह!
Advertisement
trendingNow11351636

Team India: इस धाकड़ खिलाड़ी को एक मौका देने के लिए राजी नहीं कप्तान रोहित, T20 वर्ल्ड कप से भी छीन ली जगह!

Indian Cricket Team: रोहित शर्मा की कप्तानी में एक धाकड़ बल्लेबाज को अभी तक एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है. ये खिलाड़ी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है. 

Photo (BCCI)

T20 World Cup 2022, Team India: टीम इंडिया में रोहित शर्मा की कप्तानी में कई नए खिलाड़ियों को खेलने का मौका मिल रहा है. आईपीएल 2022 के बाद से ही टीम में कई नए खिलाड़ियों की एंट्री हुई है, जिसमें से कुछ तो टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) के लिए भी टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं, लेकिन एक खिलाड़ी ऐसा भी है जिसे रोहित ने अभी तक एक भी मौका नहीं दिया है और ना ही टी20 वर्ल्ड कप के स्क्वाड का हिस्सा है. 

पहले मौके का इंतजार कर रहा ये खिलाड़ी 

आईपीएल 2022 के बाद से ही एक धाकड़ बल्लेबाज सुर्खियों में बना हुआ है, लेकिन ये खिलाड़ी अभी तक टीम इंडिया के लिए एक भी मैच नहीं खेल सका है. ये खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि 31 साल के बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) हैं. उम्मीद की जा रही थी कि आईपीएल के प्रदर्शन के बाद राहुल त्रिपाठी को टीम इंडिया के लिए डेब्यू का मौका मिलेगा, वह अपने खेल से सेलेक्टर्स का दिल जीतकर वर्ल्ड कप की टीम में जगह भी बना लेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. 

किसी भी कप्तान ने नहीं दिखाया भरोसा

आईपीएल 2022 के बाद राहुल त्रिपाठी को तीन सीरीज में टीम इंडिया के स्क्वाड का हिस्सा बनाया गया, खास बात ये है कि इस तीनों ही सीरीज में टीम इंडिया की कमान अलग-अलग कप्तानों के हाथों में थी. लेकिन वह एक भी सीरीज में अपनी जगह नहीं बना सके. उन्हे इंग्लैंड (England), आयरलैंड (Ireland) और जिम्बाब्वे के दौरे पर भी टीम इंडिया में शामिल थे, लेकिन वह एक बार भी टीम इंडिया की प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं बने. 

लगातार टीम इंडिया में हो रही अनदेखी 

राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) को आयरलैंड दौरे पर हार्दिक पांड्या की कप्तानी में 2 टी20 मैचों के लिए स्क्वाड में रखा गया था और इंग्लैंड दौरे पर वो रोहित शर्मा की कप्तानी में सिर्फ 1 ही टी20 मैच के लिए टीम के स्क्वाड में शामिल किए गए थे. वहीं जिम्बाब्वे दौरे पर केएल राहुल की कप्तानी में वह 3 मैचों की सीरीज में शामिल किए गए. इन सभी मौकों पर राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) सिर्फ बेंच पर बैठे हुए दिखाई दिए. 

आईपीएल 2022 में प्रदर्शन

आईपीएल 2022 में राहुल त्रिपाठी काफी कामयाब रहे थे. उन्होंने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए सभी का दिल जीता था. सीजन 2022 में उन्होंने 14 मैचों में 414 रन भी बनाए थे. इस शानदार प्रदर्शन की वजह से उन्हें स्क्वाड में जगह दी जा रही है. उन्होंने आईपीएल में अभी तक कुल 76 मैच खेले हैं, इन मैचों में उनके नाम 1798 रन हैं.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news