Team India: रोहित और विराट ने टीम इंडिया में बना लिए थे अपने-अपने गुट? कोच के खुलासे से क्रिकेट जगत में मचा तहलका
topStories1hindi1557966

Team India: रोहित और विराट ने टीम इंडिया में बना लिए थे अपने-अपने गुट? कोच के खुलासे से क्रिकेट जगत में मचा तहलका

Rohit Sharma-Virat Kohli Rift: रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच एक वक्त अनबन की काफी खबरें चली थीं. सोशल मीडिया पर फॉलो-अनफॉलो तक देखने को मिला. हालांकि दोनों ने ही इसे कोरी अफवाह बताया. अब टीम इंडिया के पूर्व कोच ने अपनी किताब में इस बारे में काफी कुछ लिखा है.

Team India: रोहित और विराट ने टीम इंडिया में बना लिए थे अपने-अपने गुट? कोच के खुलासे से क्रिकेट जगत में मचा तहलका

Rohit Sharma Virat Kohli Rift, Coach R Sreedhar Book: दुनिया के दो दिग्गज बल्लेबाज- रोहित शर्मा और विराट कोहली. टीम इंडिया के दो सबसे सीनियर क्रिकेटर, जब भी मैदान पर खड़े हुए तो करोड़ों फैंस को उम्मीदें बंधी रहीं. साल 2008 से भारतीय टीम के लिए खेल रहे हैं. इन सालों में दोनों ने ही क्रिकेट को आगे बढ़ाने के लिए बहुत योगदान दिया है. साथ में यादगार साझेदारियां भी की हैं लेकिन एक वक्त इन दोनों के बीच अनबन की खबरें थीं. अब एक किताब में इस बारे में जानकारी दी गई है.


लाइव टीवी

Trending news